लक्सर: कोतवाली क्षेत्र से लापता युवती को पुलिस ने आरोपी युवक के साथ लक्सर रेलवे फाटक के पास के जंगल से बरामद कर लिया है. रविवार को कोतवाली क्षेत्र से युवती के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी. जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी और युवती को बरामद कर लिया है.
बता दें रविवार को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक युवती लापता हो गई थी. युवती के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर अगवा कर जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. तहरीर को आधार पर लक्सर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और तलाश में जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक और युवती को लक्सर रेलवे फाटक के पास के जंगल से बरामद किया.
पढ़ें: सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा, ई-रिक्शा पर लादकर शव ले गए पोस्टमार्टम हाउस
वहीं, लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि युवती और आरोपी युवक को बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.