रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों घर में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली (murder case in Bhagwanpur) है. जिस युवक की हत्या हुई थी, उसका नाम नितिन था और वो पौड़ी गढ़वाल जिले का रहने वाला था. नितिन की हत्या (Bhagwanpur Nitin murder case) के मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत तीन संगे भाईयों और उनकी मां को गिरफ्तार किया (Police arrested mother and three sons) है. हत्या की वजह रुपए के लेनदेन से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के पास नकदी भी बरामद की है. पूरे मामले का खुलासा हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने किया.
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भगवानपुर थाने से कुछ ही दूरी पर चांद कॉलोनी हैं, जहां तीन मंजिला मकान को सिकंदर नाम के व्यक्ति ने किराए पर दिया हुआ था. इस बिल्डिंग में सभी आसपास के फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी रहते थे. दो दिन पहले शनिवार 3 दिसंबर को सिकंदर रात के समय बिल्डिंग में पहुंचा तो अनाज की टंकी से खून निकलता देखा. सिकंदर ने टंकी खोलकर देखी तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसमें किराएदार नितिन निवासी ग्राम चौडिख पौड़ी गढ़वाल का शव पड़ा हुआ था.
सिकंदर ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह भी मयफोर्स मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने जानकारी एकत्र करने के बाद अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली. साथ ही पुलिस ने संदिग्धों की लोकेशन निकालने के लिए उनके मोबाइल नंबर को सर्विलेंस पर डाला. संदिग्धों की लोकेशन पुलिस को यूपी के बुलंदशहर में मिली.
आरोपियों की धरकपड़ के लिए एक टीम को बुलंदशहर रवाना किया गया. वहीं पुलिस को पता चला कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जयपुर, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर और गाजियाबाद में अलग-अलग ठहरे हुए हैं. इसी बीच पुलिस को पता चला कि शव छिपाने के लिए आरोपियों ने अनाज की टंकी खरीदी थी. आरोपी 29 नवंबर को वो किराए का मकान खाली करके अपना सामान महिंद्रा पिकअप से लेकर बुलंदशहर चले गए थे.
पढ़ें- लूट की योजना बना रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद
मां-बेटे को बुलंदशर से हिरासत में लिया: महिंद्रा पिकअप के चालक ने पुलिस को बताया कि दो लड़कों ने अपना घर का सामान बुलंदशहर ले जाने के लिए उसकी गाड़ी बुक कराई थी. वो दोनों बुलट पर आए थे. जिसका नंबर UK-17S4986 है. पुलिस की बुलंदशहर पहुंची टीम ने गुलशन बेगम पत्नी जफर और उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में लिया. वहीं उनकी निशानदेही पर नितिन का गैंस सिलेंडर, फ्रीज और घटना में इस्तेमाल बुलेट बरामद की.
दो भाइयों को ग्रेटर नोएडा से अरेस्ट किया: इसके अलावा पुलिस की दूसरी टीम ने आजाद पुत्र जफर और नौशाद पुत्र जफर को कस्बा हल्दौनी दादरी ग्रेटर नोएडा यूपी से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से नितिन के दिए हुए एक लाख दस हजार रुपए भी बरामद हुए हैं.
प्लॉट दिलाने के नाम पर हड़पी थी रकम: आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे नितिन को भगवानपुर में एक प्लॉट दिलवा रहे थे, जिसके लिए उन्होंने नितिन से करीब डेढ़ लाख रुपए नकद लिए थे और करीब एक लाख बीस हजार रुपए खाते में ट्रांसफर कराए थे. नितिन अपने पैसे वापस मांग रहा था, इसीलिए उन्होंने नितिन की हत्या कर दी और चारों ने मिलकर उसका शव अनाज की टंकी में छिपा दिया. इसके बाद चारों कमरा छोड़कर भाग गए.