ETV Bharat / state

देर रात हथौड़ी-कुल्हाड़ी लेकर ATM तोड़ने पहुंचे थे बदमाश, गश्त पुलिस की चौकसी ने लुटने से बचाए ₹13 लाख - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार में पुलिस की मुस्तैदी ने डकैतों की बड़ी योजना पर पानी फेर दिया और उन्हें एटीएम तोड़ते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी हरिद्वार के ही रहने वाले हैं. बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम के लिए एसएसपी ने पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 8:03 PM IST

एटीएम तोड़ते पांच लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार.

हरिद्वार: उत्तराखंड में चोरों और बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब वो किसी भी वारदात को अंजाम देने से डर नहीं रहे हैं. ऐसा ही एक मामले हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र में सामने आया है. हालांकि यहां पुलिस की मुस्तैदी के कारण बदमाश अपने मसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस ने चोरों को वारदात को अंजाम देने के साथ ही रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. दरअसल, रविवार 26 मार्च देर रात कनखल थाना में चेतक पुलिस गश्त कर रही थी. रात को करीब 2.30 बजे सिपाही सुनील राणा और गजय तोमर को जगजीतपुर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के अंदर से कुछ आवाजें सुनाई दी. दोनों सिपाही एटीएम के नजदीक गए तो उन्हें बाहर जेनरेटर की आड़ लिए एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया.
पढ़ें- शादी समारोह में डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस पर अटैक, दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक, जब दोनों सिपाहियों ने उस व्यक्ति से पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एटीएम तोड़ने की योजना बनाई है. उसके बाकी साथी अंदर एटीएम मशीन तोड़ रहे हैं. जिसके बाद दोनों सिपाहियों ने एटीएम का शटर डाउन करके बाहर ताला लगा दिया और तत्काल इसकी जानकारी कनखल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एटीएम के अंदर घुसे बदमाशों को एटीएम तोड़ते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एटीएम में उस समय 13 लाख 54 हजार रुपये थे.

पुलिस को आरोपियों के पास से तमंचा, एटीएम तोड़ने के लिए लाई गई हथौड़ी, कुल्हाड़ी, मिर्ची पाउडर एवं अन्य सामान बरामद हुआ. पांचों आरोपी पतंजलि फूड पार्क इलाके में रहते हैं. पुलिस ने पांचों आरोपियों को IPC की धारा 380, 398, 399, 400, 402, 427, 457, 511 और 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने कनखल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ समेत पूरी पुलिस को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

गिरफ्तार पांचों आरोपी-

  1. अमन (पुत्र मुकेश उम्र 20 वर्ष, निवासी मुंडाखेड़ा लक्सर हरिद्वार)
  2. अभिषेक (पुत्र सीधक सिंह उम्र 19 वर्ष, निवासी मुंडाखेड़ा लक्सर हरिद्वार)
  3. विशाल (पुत्र रवि उम्र 18 वर्ष, निवासी फेरपुर पथरी जिला हरिद्वार)
  4. दीक्षांत (पुत्र विनोद उम्र 19 वर्ष, निवासी फेरपुर पथरी जिला हरिद्वार)
  5. नरेश (पुत्र सेवाराम उम्र 45 वर्ष, निवासी फेरपुर पथरी जिला हरिद्वार)

एटीएम तोड़ते पांच लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार.

हरिद्वार: उत्तराखंड में चोरों और बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब वो किसी भी वारदात को अंजाम देने से डर नहीं रहे हैं. ऐसा ही एक मामले हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र में सामने आया है. हालांकि यहां पुलिस की मुस्तैदी के कारण बदमाश अपने मसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस ने चोरों को वारदात को अंजाम देने के साथ ही रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. दरअसल, रविवार 26 मार्च देर रात कनखल थाना में चेतक पुलिस गश्त कर रही थी. रात को करीब 2.30 बजे सिपाही सुनील राणा और गजय तोमर को जगजीतपुर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के अंदर से कुछ आवाजें सुनाई दी. दोनों सिपाही एटीएम के नजदीक गए तो उन्हें बाहर जेनरेटर की आड़ लिए एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया.
पढ़ें- शादी समारोह में डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस पर अटैक, दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक, जब दोनों सिपाहियों ने उस व्यक्ति से पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एटीएम तोड़ने की योजना बनाई है. उसके बाकी साथी अंदर एटीएम मशीन तोड़ रहे हैं. जिसके बाद दोनों सिपाहियों ने एटीएम का शटर डाउन करके बाहर ताला लगा दिया और तत्काल इसकी जानकारी कनखल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एटीएम के अंदर घुसे बदमाशों को एटीएम तोड़ते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एटीएम में उस समय 13 लाख 54 हजार रुपये थे.

पुलिस को आरोपियों के पास से तमंचा, एटीएम तोड़ने के लिए लाई गई हथौड़ी, कुल्हाड़ी, मिर्ची पाउडर एवं अन्य सामान बरामद हुआ. पांचों आरोपी पतंजलि फूड पार्क इलाके में रहते हैं. पुलिस ने पांचों आरोपियों को IPC की धारा 380, 398, 399, 400, 402, 427, 457, 511 और 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने कनखल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ समेत पूरी पुलिस को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

गिरफ्तार पांचों आरोपी-

  1. अमन (पुत्र मुकेश उम्र 20 वर्ष, निवासी मुंडाखेड़ा लक्सर हरिद्वार)
  2. अभिषेक (पुत्र सीधक सिंह उम्र 19 वर्ष, निवासी मुंडाखेड़ा लक्सर हरिद्वार)
  3. विशाल (पुत्र रवि उम्र 18 वर्ष, निवासी फेरपुर पथरी जिला हरिद्वार)
  4. दीक्षांत (पुत्र विनोद उम्र 19 वर्ष, निवासी फेरपुर पथरी जिला हरिद्वार)
  5. नरेश (पुत्र सेवाराम उम्र 45 वर्ष, निवासी फेरपुर पथरी जिला हरिद्वार)
Last Updated : Mar 27, 2023, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.