हरिद्वारः धर्मनगरी में एक युवक को फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों पर रौब दिखाना महंगा पड़ गया. रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन से एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में युवक ने आईपीएस अधिकारी बताते हुए सेंट्रल एक्साइज में नियुक्त होने की बात कही. मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारा भेद खुल गया. वहीं पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान मिलिट्री कलर की जैकेट पहने और पिस्टल लेकर एक युवक स्टेशन पर घूमता दिखाई दिया. पूछताछ करने पर युवक ने खुद को 2015-16 बैच का आईपीएस अधिकारी बताते हुए सेंट्रल एक्साइज में नियुक्त होने की बात कही. पुलिस को मामला संदिग्ध लगने पर युवक से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में युवक की असलीयत सामने आ गई.
जीआरपी थाना अध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि युवक का नाम रितेश है. वो बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि युवक आईपीएस अधिकारी का रौब दिखाकर पैसे की वसूली का काम करता था. इतना ही नहीं युवक ने अपने पास एक खिलौना पिस्तौल भी रखी हुई थी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक युवक बीते दिन भी ऋषिकेश में लोगों को धमकाकर उनसे लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. युवक के ऊपर ऋषिकेश कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज है.