ETV Bharat / state

रुड़की: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हाईटेंशन बिजली लाइन की तार ही उड़ा ले गए चोर

रुड़की में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी जाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही छेड़छाड़ और एससी एसटी मामले में फरार आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उधर, रुड़की में चोरों ने बिजली विभाग को लाखों का चूना लगाया है. दरअसल, चोर हाईटेंशन बिजली लाइन की तार ही उड़ा ले गए. अब पुलिस चोरों को तलाश रही है.

molested girl Student in Roorkee
एससी एसटी का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 9:13 PM IST

रुड़कीः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के दौरान आरोपी छात्रा के परिचितों से हाथापाई करके फरार हो गया था. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इसके अलावा एससी एसटी मामले में फरार आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

बता दें कि उप्र के शामली निवासी एक छात्रा ने कुछ समय पहले रुड़की से पॉलिटेक्निक की परीक्षा पास की थी. इस समय वो रुड़की के गणेशपुर क्षेत्र में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. छात्रा शुक्रवार की देर शाम को कोचिंग से लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी. छात्र के विरोध करने पर आरोपी युवक एक शराब की दुकान में छिप गया था. इसी बीच छात्रा के परिजन भी वहां पर पहुंच गए.

उन्होंने आरोपी को दुकान से बाहर निकाला तो इनके साथ हाथापाई करते हुए वहां से फरार हो गया था. घटना को लेकर मौके पर हंगामा भी हुआ था. इस मामले में छात्रा ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी से जाहिद निवासी तेलीवाला कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा दर्ज कराया था. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

वहीं, सोमवार को गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पनियाला रोड स्थित एक मुर्गा फार्म के पास छिपा हुआ है. सूचना के मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मौके से जाहिद निवासी तेलीवाला गंगनहर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया. गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

छेड़छाड़ और एससी एसटी का आरोपी गिरफ्तारः उधर, दूसरी ओर गंगनहर पुलिस ने छेड़छाड़ और एससी-एसटी मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है. गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि कृष्णा नगर निवासी सूरज शुक्रवार की रात उनके घर में घुस गया. उसके और उसकी बहनों के साथ छेड़छाड़ कर दी. विरोध करने पर आरोपी ने जातिसूचक शब्द भी कहे थे. इस मामले में पुलिस ने सूरज निवासी कृष्णा नगर पर मुकदमा दर्ज किया था. प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि सूरज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.

रुड़की में हाईटेंशन बिजली लाइन की तार उड़ा ले गए चोरः रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर चोर चलती बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार काटकर ले गए. बताया जा रहा है कि चोरों ने करीब 1200 मीटर तार चोरी किया है. जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, इस मामले में ऊर्जा विभाग की तरफ से गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस अब अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को ऊर्जा निगम के अवर अभियंता सुखपाल ने तहरीर दी है. जिसमें बताया गया है कि 22 दिसंबर को लाइनमैन गय्यूर ने बताया था कि सुबह करीब चार बजे बिजली लाइन में फाल्ट होने की सूचना के बाद पेट्रोलिंग शुरू की गई. जिसके बाद पता चला कि रसूलपुर अंडर पास और माधोपुर अंडरपास के बीच हाईवे के पास से जा रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन की एक ब्रांच से करीब 400 मीटर और दूसरी ब्रांच की 800 मीटर तार चोरी होने का पता चला.

वहीं, अवर अभियंता के अनुसार चोरी हुए तारों की कीमत (High tension power line wire theft in Roorkee) छह लाख रुपए से ज्यादा है. इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल (Kotwali incharge Aishwarya Pal) का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कलयुगी बेटे ने रिश्ते को किया शर्मसार, मां को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

रुड़कीः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के दौरान आरोपी छात्रा के परिचितों से हाथापाई करके फरार हो गया था. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इसके अलावा एससी एसटी मामले में फरार आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

बता दें कि उप्र के शामली निवासी एक छात्रा ने कुछ समय पहले रुड़की से पॉलिटेक्निक की परीक्षा पास की थी. इस समय वो रुड़की के गणेशपुर क्षेत्र में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. छात्रा शुक्रवार की देर शाम को कोचिंग से लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी. छात्र के विरोध करने पर आरोपी युवक एक शराब की दुकान में छिप गया था. इसी बीच छात्रा के परिजन भी वहां पर पहुंच गए.

उन्होंने आरोपी को दुकान से बाहर निकाला तो इनके साथ हाथापाई करते हुए वहां से फरार हो गया था. घटना को लेकर मौके पर हंगामा भी हुआ था. इस मामले में छात्रा ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी से जाहिद निवासी तेलीवाला कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा दर्ज कराया था. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

वहीं, सोमवार को गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पनियाला रोड स्थित एक मुर्गा फार्म के पास छिपा हुआ है. सूचना के मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मौके से जाहिद निवासी तेलीवाला गंगनहर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया. गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

छेड़छाड़ और एससी एसटी का आरोपी गिरफ्तारः उधर, दूसरी ओर गंगनहर पुलिस ने छेड़छाड़ और एससी-एसटी मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है. गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि कृष्णा नगर निवासी सूरज शुक्रवार की रात उनके घर में घुस गया. उसके और उसकी बहनों के साथ छेड़छाड़ कर दी. विरोध करने पर आरोपी ने जातिसूचक शब्द भी कहे थे. इस मामले में पुलिस ने सूरज निवासी कृष्णा नगर पर मुकदमा दर्ज किया था. प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि सूरज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.

रुड़की में हाईटेंशन बिजली लाइन की तार उड़ा ले गए चोरः रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर चोर चलती बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार काटकर ले गए. बताया जा रहा है कि चोरों ने करीब 1200 मीटर तार चोरी किया है. जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, इस मामले में ऊर्जा विभाग की तरफ से गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस अब अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को ऊर्जा निगम के अवर अभियंता सुखपाल ने तहरीर दी है. जिसमें बताया गया है कि 22 दिसंबर को लाइनमैन गय्यूर ने बताया था कि सुबह करीब चार बजे बिजली लाइन में फाल्ट होने की सूचना के बाद पेट्रोलिंग शुरू की गई. जिसके बाद पता चला कि रसूलपुर अंडर पास और माधोपुर अंडरपास के बीच हाईवे के पास से जा रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन की एक ब्रांच से करीब 400 मीटर और दूसरी ब्रांच की 800 मीटर तार चोरी होने का पता चला.

वहीं, अवर अभियंता के अनुसार चोरी हुए तारों की कीमत (High tension power line wire theft in Roorkee) छह लाख रुपए से ज्यादा है. इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल (Kotwali incharge Aishwarya Pal) का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कलयुगी बेटे ने रिश्ते को किया शर्मसार, मां को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.