लक्सरः आखिरकार पुलिस ने लक्सर से अपहरण हुई किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही उसे अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को भी दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी को किशोरी के साथ उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी अपहरणकर्ता को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 7 अप्रैल को उनकी नाबालिग बेटी अपहरण हो गया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के चांदपुर निवासी लोकेंद्र सैनी पर बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद लक्सर पुलिस ने लोकेंद्र सैनी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और किशोरी को उसके चंगुल से छुड़ाने के लिए टीम गठित की.
ये भी पढ़ेंः ग्राम प्रधान पर युवती को भगाने का आरोप, राजस्व पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा
पुलिस की टीम ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोबाइल सर्विलांस के जरिए खोजबीन शुरू की. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी लोकेंद्र सैनी को उत्तर प्रदेश के मेरठ के पल्लवपुरम से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर नाबालिग किशोरी को यूपी के बिजनौर जिले के नूरपुर से सकुशल बरामद किया.
मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि लक्सर क्षेत्र के एक गांव से एक युवक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर ले गया था. काफी खोजबीन और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, उसकी निशानदेही पर पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. आरोपी लोकेंद्र सैनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से लोकेंद्र को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है..