ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में पुलिस हिरासत से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन साल से था गायब

पुलिस हिरासत से फिल्मी स्टाइल में फरार हुए आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे अंदर पकड़ लिया है. कोर्ट ने पेश करने के बाद जेल जाते समय आरोपी सिकंदर फिल्मी स्टाइल में पुलिस वैन से कूदकर फरार हो गया था. मामला हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है.

Laksar police custody
Laksar police custody
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 10:48 PM IST

लक्सर: दो दिन पहले फिल्मी स्टाइल में पुलिस हिरासत से फरार हुए आरोपी सिकंदर को पकड़कर पुलिस ने राहत की सांस ली. आरोपी सिकंदर एक मामले में तीन साल फरार चल रहा था, जिससे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से 19 जुलाई को तीन साल गिरफ्तार किया था, लेकिन जेल ले जाने के दौरान आरोपी सिकंदर फिर से फरार हो गया था.

पुलिस ने बीते मंगलवार को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी सिकंदर को भी गिरफ्तार किया था. सिकंदर के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किए थे, क्योंकि सिकंदर पूर्व में की गई चोरी के आरोप में कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हो रहा था. हालांकि, जैसे तैसे तीन साल बाद आरोपी पुलिस के हत्थे और उसे कोर्ट में पेश किया गया.
पढ़ें- जेल ले जाते समय पुलिस हिरासत से आरोपी फरार, 4 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा था सिकंदर

कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस उसे उप कारागार रुड़की ले जा रही थी, तभी आरोपी बीच रास्ते में से मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था. पुलिस ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था. हालांकि, गुरुवार को आरोपी फिर से पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी को लक्सर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी. आरोपी को पुलिस कल कोर्ट में पेश करेंगी.

बाइक चोर गिरफ्तार: खानपुर थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर का नाम तुषार है, जो यूपी के नकुड थाना क्षेत्र के रणदेवा गांव का निवासी है. पुलिस ने इसके पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है. आरोपी ने 10 जुलाई की रात को सिकंदर गांव में बाइक चोरी की थी.

लक्सर: दो दिन पहले फिल्मी स्टाइल में पुलिस हिरासत से फरार हुए आरोपी सिकंदर को पकड़कर पुलिस ने राहत की सांस ली. आरोपी सिकंदर एक मामले में तीन साल फरार चल रहा था, जिससे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से 19 जुलाई को तीन साल गिरफ्तार किया था, लेकिन जेल ले जाने के दौरान आरोपी सिकंदर फिर से फरार हो गया था.

पुलिस ने बीते मंगलवार को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी सिकंदर को भी गिरफ्तार किया था. सिकंदर के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किए थे, क्योंकि सिकंदर पूर्व में की गई चोरी के आरोप में कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हो रहा था. हालांकि, जैसे तैसे तीन साल बाद आरोपी पुलिस के हत्थे और उसे कोर्ट में पेश किया गया.
पढ़ें- जेल ले जाते समय पुलिस हिरासत से आरोपी फरार, 4 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा था सिकंदर

कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस उसे उप कारागार रुड़की ले जा रही थी, तभी आरोपी बीच रास्ते में से मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था. पुलिस ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था. हालांकि, गुरुवार को आरोपी फिर से पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी को लक्सर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी. आरोपी को पुलिस कल कोर्ट में पेश करेंगी.

बाइक चोर गिरफ्तार: खानपुर थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर का नाम तुषार है, जो यूपी के नकुड थाना क्षेत्र के रणदेवा गांव का निवासी है. पुलिस ने इसके पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है. आरोपी ने 10 जुलाई की रात को सिकंदर गांव में बाइक चोरी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.