लक्सर: खानपुर थाना पुलिस (Laksar Khanpur Police) ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. धर्मपुर गांव के पास स्थित चौराहे पर चेकिंग के दौरान दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े. जबकि तीसरा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
खानपुर थाना अध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने बीते 22 जून की रात को खानपुर थाना क्षेत्र के करणपुर गांव में घर में सो रही एक महिला के कानों से कुंडल और मोहम्मदपुर गांव में एक महिला से सोने की चेन छीनने की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद इन्होंने 23 जून की रात डूमनपुरी गांव के रास्ते से बिजनौर जा रहे एक दंपति से मोटरसाइकिल, मोबाइल और पर्स लूटा था. तभी से पुलिस टीम बनाकर इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस टीम ने धर्मपुर गांव के पास चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार (Laksar accused arrested) कर लिया है.
पढ़ें-खानपुर में लड़की भगाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चार लोग घायल
जबकि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तीसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से लूटी गई एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, कान के कुंडल और एक पर्स भी बरामद हुआ है. जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के नाम हर्षदीप और गुरुदेव उर्फ काका का हैं. दोनों आरोपी यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित दादपुर गांव के रहने वाले हैं.