हरिद्वार: जिले में मदाक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार से तस्करी के लिए लायी जा रही हरियाणा ब्राण्ड की शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, सेक्टर दो बैरियर के पास से पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार सवार एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. कार की तलाशी लेने पर उसमें हरियाणा ब्रांड की देशी शराब की दस पेटियां मिली. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल सिंह बता है. जो पिरान कलियर, हरिद्वार का रहने वाला है. वहीं, पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः कलयुगी 'कंस' ने भांजे को उतारा मौत के घाट, खुद भी दी जान
वहीं, दूसरी ओर चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज उसे जेल भेज दिया गया है.