ETV Bharat / state

फेसबुक टिप्पणी विवाद: पुलिस ने मुख्य आरोपी को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार - Dispute between two parties in Laksar

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भुरना गांव में बीते दिनों फेसबुक पर टिप्पणी करने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष कि तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Laksar
पुलिस ने मुख्य आरोपी को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 6:34 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भुरना गांव में बीते दिनों फेसबुक पर टिप्पणी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई थी, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मंगलवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है.

पुलिस ने मुख्य आरोपी को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

बता दें कि 26 जुलाई को फेसबुक पर टिप्पणी करने को लेकर एक पक्ष के दीपू ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के घर हमला कर दिया था. घटना में घर में सो रहे प्रतिष त्यागी के सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, आनन-फानन में घायल को डॉक्टरों ने हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर कर दिया था.

पढ़े- धूपम केक से हवा में मरेगा कोरोना वायरस! उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय का दावा

इसी संबंध में पीड़ित पक्ष ने थाना कोतवाली लक्सर में दी अपनी तहरीर में बताया की 25 जुलाई को फेसबुक पर एक मैसेज वायरल करने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था. जिसमें पीड़ित पक्ष ने पूर्व में भी पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी से अवगत कराया था. लेकिन जब तक कोई फैसला आता दोबारा फिर भुरना गांव में इसी फेसबुक मैसेज को लेकर गोलियां चल गई. जिसमें भुरना निवासी प्रतिष त्यागी के सिर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस ने इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर भुरना ग्राम के प्रधान राजेंद्र सिंह सहित लगभग डेढ़ दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़े- पीएम केयर फंड से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित

वहीं एसपी देहात स्वप्नन किशोर ने बताया के मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि हमला करने वालों में एक युवक दीपक उर्फ दीपू भुरना गांव से कहीं भागने की फिराक में है. पुलिस ने घेराबंदी कर डिग्री कॉलेज के पास से आज हमलावर दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने पर उसने घटना में शामिल होना स्वीकार किया. दीपक की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया, साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भुरना गांव में बीते दिनों फेसबुक पर टिप्पणी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई थी, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मंगलवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है.

पुलिस ने मुख्य आरोपी को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

बता दें कि 26 जुलाई को फेसबुक पर टिप्पणी करने को लेकर एक पक्ष के दीपू ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के घर हमला कर दिया था. घटना में घर में सो रहे प्रतिष त्यागी के सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, आनन-फानन में घायल को डॉक्टरों ने हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर कर दिया था.

पढ़े- धूपम केक से हवा में मरेगा कोरोना वायरस! उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय का दावा

इसी संबंध में पीड़ित पक्ष ने थाना कोतवाली लक्सर में दी अपनी तहरीर में बताया की 25 जुलाई को फेसबुक पर एक मैसेज वायरल करने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था. जिसमें पीड़ित पक्ष ने पूर्व में भी पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी से अवगत कराया था. लेकिन जब तक कोई फैसला आता दोबारा फिर भुरना गांव में इसी फेसबुक मैसेज को लेकर गोलियां चल गई. जिसमें भुरना निवासी प्रतिष त्यागी के सिर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस ने इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर भुरना ग्राम के प्रधान राजेंद्र सिंह सहित लगभग डेढ़ दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़े- पीएम केयर फंड से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित

वहीं एसपी देहात स्वप्नन किशोर ने बताया के मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि हमला करने वालों में एक युवक दीपक उर्फ दीपू भुरना गांव से कहीं भागने की फिराक में है. पुलिस ने घेराबंदी कर डिग्री कॉलेज के पास से आज हमलावर दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने पर उसने घटना में शामिल होना स्वीकार किया. दीपक की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया, साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

Last Updated : Jul 28, 2020, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.