ETV Bharat / state

दहेज में नहीं मिली कार तो दामाद ने ससुर की गाड़ी पर किया हाथ साफ, गिरफ्तार

हरिद्वार में दहेज में कार नहीं मिलने पर दामाद ने ससुर की ही कार चोरी कर ली. फिलहाल, पुलिस ने कार बरामद कर लिया है. साथ ही दामाद को भी गिरफ्तार कर लिया है.

haridwar news
कार चोरी
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:51 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां दहेज में कार न मिलने से नाराज एक दामाद ने अपने ससुर की कार पर ही साथ साफ कर दिया. जिसके बाद ससुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं, पुलिस ने चोरी हुई कार को बरामद कर लिया है और आरोपी दामाद को भी गिरफ्तार कर लिया है.

दामाद ने चुराई ससुर की कार.

दरअसल, मामला हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुरी क्षेत्र का है. जहां बीते 1 अक्टूबर को दिल्ली निवासी एक परिवार अपने रिश्तेदारों के घर आकर रुका था, लेकिन उनके घर के बाहर से खड़ी कार अचानक चोरी हो गई. जिसके बाद पीड़ित ने कार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई. चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि कार मालिक के दामाद ने ही कार चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वारः अश्लील इशारे करने के आरोप में 6 महिलाएं गिरफ्तार

वहीं, दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके ससुर ने उसे दहेज में कार देने का वादा किया था, लेकिन उसने कार तो खरीदी लेकिन उसे न देकर अपने पास ही रख ली. जिससे नाराज होकर उसने ससुर की कार चोरी की योजना बनाई और जिस दिन ससुर हरिद्वार आया, उसी रात वो भी अपने दोस्त के साथ हरिद्वार पहुंचा. जहां कार की दूसरी चाबी लगाकर चोरी कर ले गया. हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी की कार भी बरामद हो गई है.

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां दहेज में कार न मिलने से नाराज एक दामाद ने अपने ससुर की कार पर ही साथ साफ कर दिया. जिसके बाद ससुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं, पुलिस ने चोरी हुई कार को बरामद कर लिया है और आरोपी दामाद को भी गिरफ्तार कर लिया है.

दामाद ने चुराई ससुर की कार.

दरअसल, मामला हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुरी क्षेत्र का है. जहां बीते 1 अक्टूबर को दिल्ली निवासी एक परिवार अपने रिश्तेदारों के घर आकर रुका था, लेकिन उनके घर के बाहर से खड़ी कार अचानक चोरी हो गई. जिसके बाद पीड़ित ने कार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई. चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि कार मालिक के दामाद ने ही कार चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वारः अश्लील इशारे करने के आरोप में 6 महिलाएं गिरफ्तार

वहीं, दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके ससुर ने उसे दहेज में कार देने का वादा किया था, लेकिन उसने कार तो खरीदी लेकिन उसे न देकर अपने पास ही रख ली. जिससे नाराज होकर उसने ससुर की कार चोरी की योजना बनाई और जिस दिन ससुर हरिद्वार आया, उसी रात वो भी अपने दोस्त के साथ हरिद्वार पहुंचा. जहां कार की दूसरी चाबी लगाकर चोरी कर ले गया. हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी की कार भी बरामद हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.