हरिद्वारः रानीपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 1 किलो 700 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रानीपुर थाने अंतर्गत सलेमपुर का रहने वाला है.
बता दें कि नशे का काला कारोबार उत्तराखंड में लगातार फल फूल रहा है. इसको रोकने के लिए हरिद्वार पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने पिछले दिनों एक बड़ा अभियान चलाने के साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था. बावजूद इसके नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.
ताजा मामला है रानीपुर थाना क्षेत्र का है. जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक नशे तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को 1 किलो 700 ग्राम चरस चरस बरामद हुई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
दरअसल, उत्तराखंड में नशे का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है. वहीं, इस काले कारोबार को खत्म करने के लिए उत्तराखंड पुलिस बड़े पैमाने अभियान चला रही है. ताकि नशा तस्करों पर नकेल कसी जा सके.