रुड़कीः डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव मामले में 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, पुलिस बाकी आरोपियों की तालाश कर रही है. इसके अलावा मामले में पुलिस ने 13 नामजद और 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. हरिद्वार एसएसपी के मुताबिक इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गांव के लोगों के साथ बैठक की जा रही है. फिलहाल, क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन फिर भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
वहीं, ग्रामीणों ने हिंसा कैसे भड़की इसकी जानकारी भी दी. बता दें कि बीती रात डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालते समय दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से पथराव (Roorkee stone pelting on procession) हुआ. जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इतना ही नहीं घटनास्थल पर आगजनी भी गई. जिसमें एक वैगनआर कार के साथ दो बाइक जल गए. जबकि, दोनों पक्षों के करीब दस लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः शोभायात्रा पर पथराव करने के मामले में 6 लोग गिरफ्तार, आगजनी करने वालों को चिह्नित कर रही पुलिस
सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बवाल के दौरान एक घर के बाहर बनी झोपड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया. फिलहाल, गांव में शांति का माहौल है, लेकिन फिर भी सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. पथराव व आगजनी के बाद गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है. क्योंकि, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
वहीं, मामले की जानकारी लेने डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल भी गांव में पहुंचे और मौके का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बताया कि गांव में पथराव के दौरान कुछ लोग चोटिल भी हुए हैं. मामले में 12 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज की गई है. वहीं, अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. फरार अभियुक्तों की धर पकड़ के लिए टीमें बनाई गई हैं, जो लगातार दबिश दे रहे हैं.