ETV Bharat / state

हरिद्वार: सांभर को पकड़ने में वन विभाग के छूटे पसीने, बमुश्किल किया रेस्क्यू - दीपक रावत के घर घुसा सांभर

हरिद्वार में बीते कुछ समय से वन्यजीवों का आतंक देखने के मिल रहा है. दो दिन पहले ही हरिद्वार के रिहायशी इलाके में दो गुलदार देखे गए थे.

haridwar
सांभर का रेस्क्यू
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 8:57 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 10:07 PM IST

हरिद्वार: वन्यजीवों का आबादी क्षेत्र में प्रवेश करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार को एक बार फिर एक सांभर जंगल से भटकते हुए कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत के आवास में घुस आया. वहीं, दीपक रावत ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन और वन विभाग को दी.

सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे गए, लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद भी सांभर उनके कब्जे में नहीं आया. इसी बीच मौके पर मची अफरा तफरी के कारण सांभर घबराकर नहर में कूंद गया. इसके बाद सांभर का रेस्क्यू करने के लिए जल पुलिस को नहर में उतरना पड़ा. वहीं, कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जल पुलिस ने सांभर को रेस्क्यू कर लिया.

सांभर का किया गया रेस्क्यू

पढ़ें- राजधानी में ही खस्ताहाल हुई BSNL सेवा, भुगतान न होने से बंद पड़ा दूरभाष केंद्र

इस मामले में वन विभाग के रेंजर दिनेश नौटियाल ने बताया कि मेलाधिकारी ने उन्हें फोन पर घर में सांभर होने की सूचना दी थी. जिसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया था. लेकिन डर के मारे सांभर नहर में कूद गया. जिसके बाद जल पुलिस को बुलाया गया और सयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर सांभर को नहर से बाहर निकाल लिया गया.

हरिद्वार: वन्यजीवों का आबादी क्षेत्र में प्रवेश करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार को एक बार फिर एक सांभर जंगल से भटकते हुए कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत के आवास में घुस आया. वहीं, दीपक रावत ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन और वन विभाग को दी.

सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे गए, लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद भी सांभर उनके कब्जे में नहीं आया. इसी बीच मौके पर मची अफरा तफरी के कारण सांभर घबराकर नहर में कूंद गया. इसके बाद सांभर का रेस्क्यू करने के लिए जल पुलिस को नहर में उतरना पड़ा. वहीं, कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जल पुलिस ने सांभर को रेस्क्यू कर लिया.

सांभर का किया गया रेस्क्यू

पढ़ें- राजधानी में ही खस्ताहाल हुई BSNL सेवा, भुगतान न होने से बंद पड़ा दूरभाष केंद्र

इस मामले में वन विभाग के रेंजर दिनेश नौटियाल ने बताया कि मेलाधिकारी ने उन्हें फोन पर घर में सांभर होने की सूचना दी थी. जिसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया था. लेकिन डर के मारे सांभर नहर में कूद गया. जिसके बाद जल पुलिस को बुलाया गया और सयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर सांभर को नहर से बाहर निकाल लिया गया.

Intro:हरिद्वार में बन्यजीवो का आबादी में प्रवेश का सिलसिला धमने का नाम ही नही ले रहा है आज एक बार फिर एक सांभर जंगल से भटकते हुए कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत के आवास में घुस गया दीपक रावत द्वारा इसकी सूचना आपदा प्रबंधन और वन विभाग को दी गई सुचना मिलते ही वन विभाग में हड़कम्प मच गया मौके पर पंहुचे हरिद्वार वन विभाग आपदा प्रबंधन और जल पुलिस की टीम को सांभर का रेस्क्यू करने में पसीने छूट गए वन विभाग आपदा प्रबंधक और जल पुलिस द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद सांभर का रेस्क्यू किया गयाBody:मेलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि मुझे सुबह मेरे स्टाफ ने बताया कि घर के अंदर एक सांभर आ गया है जिस समय मैने सांभर को देखा वो घायल अवस्था में था मेरे द्वारा ही इसकी सुचना आपदा प्रबंधन और वन विभाग को दी है सांभर गंग नहर में कूद गया था इसको देखते हुए मेरे द्वारा जल पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया सांभर घायल अवस्था में है इसको मेडिकल की भी जरूरत है

बाइट--दीपक रावत----मेंलाधिकारी----कुंम्भ 2021 हरिद्वार

मेला अधिकारी दीपक रावत के आवास पर सांभर के आने से वन विभाग में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे वन विभाग और जल पुलिस की टीम के तमाम प्रयासों के बावजूद भी साम्भर कई बार वन विभाग और जेल पुलिस की पकड़ से छूट कर गंगनहर में बार बार कूद रहा था मगर कई घंटों की मशक्कत के बाद सामर का रेस्क्यू किया गया वन विभाग के रेंजर दिनेश नौटियाल का कहना है कि मेला अधिकारी द्वारा हमें फोन कर सांभर आने की सूचना दी गई वह खुद मौके पर मौजूद थे हमारे द्वारा सांभर का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया सांभर आबादी क्षेत्र में भी जा सकता था जिसे नुकसान हो सकता था मगर सांभर गंग नहर में कूद गया हमारे द्वारा जल पुलिस को भी सूचना दी गई सभी के ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद सांभर का रेसिपी किया गया और उसे अब रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है

बाइट--दिनेश नौडीयाल----रेंजर----वन विभाग

सांभर का गंग नहर से रेस्क्यू करने में वन विभाग और जल पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जल पुलिस इंचार्ज अतुल का कहना है कि इंसान का रेस्क्यू करना काफी आसान होता है मगर जानवर का रेस्क्यू करना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि जानवर हमारी बात नहीं समझ सकता जब गोताखोर पानी में जानवर को बचाने जाते हैं तो जानवर द्वारा हमला कर दिया जाता है हमें जानवर को पब्लिक से बचाते हुए रेस्क्यू करना पड़ता है इस रेस्क्यू को करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रेस्क्यू में तीन से चार गोताखोर सांभर के पीछे डाम कोठी से ही लगे हुए थे जल पुलिस की बोट और वन विभाग की सहायता से सांभर को गंग नहर से निकाला गया है

बाइट--अतुल---- इंचार्ज----जल पुलिस हरिद्वार Conclusion:मेला अधिकारी दीपक रावत के आवास में घुसे सांभर को आपदा प्रबंधक वन विभाग और जल पुलिस की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद गंग नहर से रेस्क्यू किया सांभर को रेस्क्यू करने के बाद रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है जहां उसका इलाज किया जाएगा और उसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा मगर सवाल यही उठता है हरिद्वार में लगातार जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में आ रहे हैं मगर वन विभाग इन जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है
Last Updated : Nov 30, 2019, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.