रुड़की: आईआईटी रुड़की में आगामी 4 अक्टूबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करेंगे. जिसे लेकर आईआईटी और पुलिस प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है. समारोह दीक्षांत हॉल में सुबह 10 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनावः योग्य प्रत्याशी न होने से बिना प्रधान के रहेंगे 21 ग्राम पंचायत, आरक्षित सीटें हुईं खाली
मंगलवार को आईआईटी में डीएम एसएसपी सहित कई अधिकारियों ने दीक्षांत भवन का निरीक्षण किया. वहीं, कार्यक्रम को लेकर कॉलेज प्रबंधन भी तैयारियों में जुटा हुआ है.
यह भी पढ़ें-Good News: मित्र पुलिस ने उठाया शिक्षा का बीड़ा, 'भिक्षा नहीं शिक्षा दें' मुहिम की शुरुआत
बता दें कि इस बार दो दिनों तक चलने वाला दीक्षांत समारोह सिर्फ एक दिन का ही होगा. समारोह तीन सत्रो में चलेगा. राष्ट्रपति द्वारा आईआईटी के छात्र-छात्रों को डिग्रियां बांटी जाएंगी. वहीं, पीएचडी, एमटेक, बीटेक के छात्र-छात्राओं की डिग्री दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें-अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: अपनों के इंतजार में पथराई आंखें, उम्र के आखिरी पड़ाव में मदद की दरकार
कार्यक्रम की सुरक्षा में बारे में बताते हुए एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति जी के दौरे को ध्यान में रखते हुए लगभग 1 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे . उन्होंने बताया कि खुफियां विभाग विभाग भी पूरी तरह आए अलर्ट रहेगा
यह भी पढ़ें-तीन लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, बरेली से हो रही थी सप्लाई
वहीं, आईआईटी के निदेशक एके चतुर्वेदी का कहना है कि इसबार का दीक्षांत समारोह हमारे लिए खास रहने वाला है क्योंकि राष्ट्रपति ने संस्थान में आएंगे जिससे सभी छात्र-छात्राओं में खुशी है. पहली बार छात्र-छात्राएं राष्ट्रपति से रूबरू हो सकेंगे.