हरिद्वार: उत्तराखंड में किस तरह नियम और कानून का मखौल उड़ाया जा रहा है. इसका एक उदाहरण हरिद्वार में खुलेआम देखने को मिला, जहां दीपक मिश्रा नाम का एक व्यक्ति अपनी लाइसेंसी बंदूक से छत पर दिन में ही हर्ष फायरिंग करता हुआ नजर आया. इस पूरे घटनाक्रम का एक वायरल वीडियो भी सामने आया है.
पढ़ें- गणेश जोशी ने लोकसभा चुनाव के लिए टिहरी से ठोकी ताल, हाई-कमान के सामने पेश की दावेदारी
मामला हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक रविवार को बसंत पंचमी के मौके पर करनी भवन की छत पर दीपक मिश्रा और उनके दोस्त पंतग उड़ा रहे थे. इस दौरान दीपक मिश्रा ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से वहां पर हवाई फायरिंग की. इतना ही नहीं उनके साथ दोस्तों ने भी कई हवाई फायरिंग की.
पढ़ें- 15 को पेश होगा उत्तराखंड बजट, 14 को रहेगी छुट्टी, जानें क्या है वजह
इसी दौरान दूर खड़े किसी व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग का वीडियो बना लिया. जब ये मामला पुलिस के पास पहुंचा तो आनन-फानन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दीपक मिश्रा का गन लाइसेंस निरस्त करने के लिए भेज दिया.
इस मामले में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी का गन लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी जारी है. आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.