ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बावजूद फिक्रमंद नहीं दिख रहे लोगों पर पुलिस का एक्शन, भांजी लाठियां - Lock down in Rampur chungi

रुड़की में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपट रही है. क्या आम और क्या खास सभी व्यक्ति को कानून का पालन करने की हिदायत दी जा रही है.

roorkee
रुड़की में लॉकडाउन
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 8:21 PM IST

रुड़की: लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपट रही है. सिविललाइन में भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता को पुलिस ने जमकर फटकार लगाई. वहीं, दूसरी ओर भीम आर्मी के जिला महासचिव की कार को सीज करने के साथ ही एसडीएम और सीओ ने उस पर लाठी फटकारते हुए मुकदमा दर्ज कर हवालात में बैठा दिया है.

रुड़की में लॉकडाउन

बता दें कि, कोरोना वायरस जैसे गंभीर संक्रमण में भी लोग अपने बचाव के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. जिन्हें समझाने के लिए अब पुलिस एक्शन अवतार में उतर गई है. राजनैतिक दलों से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोग लॉकडाउन में भी अपनी नेतागिरी झाड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. लेकिन, पुलिस इन मामलों में शक्ति से ही निपट रही है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को रुड़की के सिविललाइन में देखने को मिला. जहां भाजपा युवा मोर्चा का एक पूर्व पदाधिकारी अपनी गाड़ी पर झंडे लगाए पुलिसकर्मियों पर रौब गालिब करने लगा. उक्त नेता का कहना था कि वह बुखार से पीड़ित है और इलाज के लिए जा रहा है. लेकिन, पुलिस द्वारा प्राथमिक हालात देखकर ऐसा प्रतीत नहीं हुआ. फिर पुलिस टीम उस पर एक्शन अवतार में उतर आई.

पढ़ें: कोरोना कु जरा ख्याल करा...इस पहाड़ी गीत से लोगों को जागरुक कर रहे ये अधिकारी

ऐसा ही एक और मामला रामपुर चुंगी में देखने को मिला. पुलिस ने एक सेंट्रो कार को रोका तो वह पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा. मौके पर मौजूद एसडीएम गोपाल सिंह चौहान और सीओ चंदन सिंह बिष्ट और अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे बैरिकेड पर रोक दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसपर जमकर लाठी फटकारी. वहीं, युवक परवेज सुल्तान ने खुद को भीम आर्मी का जिला महासचिव बताया. पुलिस ने उससे भाग जाने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह किसी काम से जा रहा था. पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में उसकी पिटाई की.

वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी परवेज सुल्तान के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी कार को सीज कर दिया गया है.

रुड़की: लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपट रही है. सिविललाइन में भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता को पुलिस ने जमकर फटकार लगाई. वहीं, दूसरी ओर भीम आर्मी के जिला महासचिव की कार को सीज करने के साथ ही एसडीएम और सीओ ने उस पर लाठी फटकारते हुए मुकदमा दर्ज कर हवालात में बैठा दिया है.

रुड़की में लॉकडाउन

बता दें कि, कोरोना वायरस जैसे गंभीर संक्रमण में भी लोग अपने बचाव के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. जिन्हें समझाने के लिए अब पुलिस एक्शन अवतार में उतर गई है. राजनैतिक दलों से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोग लॉकडाउन में भी अपनी नेतागिरी झाड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. लेकिन, पुलिस इन मामलों में शक्ति से ही निपट रही है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को रुड़की के सिविललाइन में देखने को मिला. जहां भाजपा युवा मोर्चा का एक पूर्व पदाधिकारी अपनी गाड़ी पर झंडे लगाए पुलिसकर्मियों पर रौब गालिब करने लगा. उक्त नेता का कहना था कि वह बुखार से पीड़ित है और इलाज के लिए जा रहा है. लेकिन, पुलिस द्वारा प्राथमिक हालात देखकर ऐसा प्रतीत नहीं हुआ. फिर पुलिस टीम उस पर एक्शन अवतार में उतर आई.

पढ़ें: कोरोना कु जरा ख्याल करा...इस पहाड़ी गीत से लोगों को जागरुक कर रहे ये अधिकारी

ऐसा ही एक और मामला रामपुर चुंगी में देखने को मिला. पुलिस ने एक सेंट्रो कार को रोका तो वह पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा. मौके पर मौजूद एसडीएम गोपाल सिंह चौहान और सीओ चंदन सिंह बिष्ट और अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे बैरिकेड पर रोक दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसपर जमकर लाठी फटकारी. वहीं, युवक परवेज सुल्तान ने खुद को भीम आर्मी का जिला महासचिव बताया. पुलिस ने उससे भाग जाने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह किसी काम से जा रहा था. पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में उसकी पिटाई की.

वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी परवेज सुल्तान के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी कार को सीज कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 24, 2020, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.