हरिद्वार: पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा काफी दिनों से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जिसके खिलाफ रविवार को सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम झबरपुर में पुलिस ने छापेमारी की. इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया. मौके से पुलिस ने अवैध खनन करते हुए एक डंपर और जेसीबी को सीज किया गया. जबकि, खनन माफिया मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
बता दें कि हरिद्वार में अवैध खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है. खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो खुलेआम इस काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. जिसपर पुलिस प्रशासन नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है. वहीं, पुलिस ने एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार सुशील कुमार सैनी के नेतृत्व में सिडकुल थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की. जिससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: डोइवाला में किट्टी के नाम पर 10 लाख की ठगी, पीड़ित महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत
वहीं, इस मामले में नायाब तहसीलदार सुशील कुमार सैनी का कहना है कि एसडीएम के निर्देश पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है. इसम मौके पर अवैध खनन में लिप्त जेसीबी और एक डंपर को सीज किया गया है. जबकि, खनन माफिया मौके से फरार होने में कामयाब रहे. सैनी ने बताया कि जिलाधिकारी ने जहां पर खनन करने की परमिशन दी थी. वहां पर खनन न करके दूसरी जगह खनन किया जा रहा था.