ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप कारोबारी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने

रुड़की में पेट्रोल पंप कारोबारी ने एसएसआई पर गंभीर आरोप लगाये हैं. मामला पेट्रोल पंप से जुड़ा है. जिसके हक को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हैं. वहीं, मामले में एसएसआई की पत्नी ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने सारे आरोपों को निराधार बताया है.

Petrol pump businessman in Roorkee made serious allegations against SSI
रुड़की में पेट्रोल पंप कारोबारी ने SSI पर लगाए गंभीर आरोप
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 4:18 PM IST

रुड़की: एक पेट्रोल पंप व्यवसायी ने सिविल लाइन कोतवाली में तैनात एसएसआई पर उत्पीड़न (Petrol pump owner made serious allegations ) करने का आरोप लगाया है. साथ ही एसएसआई पर पद का दुरुपयोग करते हुए झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की बात भी पेट्रोल पंप व्यवसायी ने कही है. पेट्रोल पंप व्यवसायी का आरोप है कि भविष्य में गंभीर मुकदमे दर्ज करवाने की चेतावनी भी एसएसआई ने दी है. वहीं, इन सब आरोपों को एसएसआई की पत्नी ने निराधार बताया. मामला सारा पेट्रोल पंप के मालिकाना हक(Controversy over ownership of petrol pump) को लेकर हैं. जिस पर ये दोनों पक्ष आमने सामने हैं.

पेट्रोल पंप कारोबारी आनंद सेठ (Petrol pump businessman Anand Seth) ने कहा वह साल 2010 से पंप के कारोबार में लगे हुए हैं. साल 2014 में पंप कंपनी द्वारा एक विज्ञापन दिया गया था. जिसमें मंगलौर-लंढौरा रोड पर एक पंप अनुसूचित जाति की महिला के नाम पर आवंटित करने की बात कही. आनंद के अनुसार विज्ञापन देखकर उस समय सिविल लाइन कोतवाली में तैनात दरोगा केदार सिंह चौहान ने उनसे संपर्क किया. उनके द्वारा कहा गया कि वह यह पंप अपनी पत्नी के नाम लगवा सकते हैं, लेकिन उनके पास पैसा नहीं हैं. आनंद सेठ के अनुसार उन्होंने पैसों का इंतजाम करने की बात कही. केदार सिंह चौहान की पत्नी के नाम से पंप लेने की सहमती बनी.

पढे़ं- मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना का शुभारंभ, खेल पालिसी में शामिल होगा मलखम्ब

जिसके बाद साल 2014 नवंबर में पंप के लिए अप्लाई किया. 2015 में पंप निर्मला चौहान के नाम से एलॉट हुआ. इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद साल 2016 में पंप शुरू हुआ. इस पंप में 10 प्रतिशत की पार्टनरशिप केदार सिंह चौहान की पत्नी के नाम हुई. जिसमें स्पष्ट लिखा है कि वह कोई पैसा खर्च नही करेंगे. किसी नुकसान में उनका कोई लेनादेना नहीं होगा. सिर्फ लाभ में वह साझेदार होंगे. इसी के साथ ही अन्य छह साझेदार इस पंप में शामिल हुए.

आनंद ने बताया निर्मला चौहान के नाम से बैंक खाते खोले गए. सभी कागजातों में उनके साइन हुए. बैंक की लिमिट भी उनके साइन पर ही हुई. उन्होंने बताया पंप का संचालन सही चल रहा था, लेकिन साल 2019 में अन्य पार्टनरों ने समय देने में असमर्थता जताई और अपनी पार्टनरशिप वापस लेने की बात कही. सभी की सहमति के बाद आनंद सेठ ने पंप के सभी शेयर ले लिए. आनंद सेठ के अनुसार वह समय से निर्मला चौहान के हिस्से का पैसा उनके पास तक पहुंचाता रहा. कई बार शेरपुर निवासी सोनू सैनी को पैसे दिए गए.

उन्होंने कहा 15 जून 2022 को केदार सिंह चौहान की नियुक्ति सिविल लाइन कोतवाली में हुई. उसके बाद उन्होंने कई बार उन्हें कोतवाली बुलाया और पंप छोड़ने के लिए कहा. आनंद सेठ के अनुसार जब उन्होंने पंप में लगाई गई लागत मांगी तो चौहान ने कहा कि वह केवल ड्राफ्ट के पैसे देंगे. आनंद की माने तो चौहान ने पंप न छोड़ने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. 20 अगस्त को मंगलौर कोतवाली में एक झूठी एफआईआर भी दर्ज करवा दी.

पढे़ं- UKSSSC VPDO Paper Leak केस में 28वीं गिरफ्तारी, लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस का पूर्व कर्मी गिरफ्तार

आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद चौहान ने पंप के ताले तोड़ दिए. वहीं इस संबंध में आनंद के अधिवक्ता जब चौहान से वार्ता के लिए गए तो एससी, एसटी की धराओं में मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी दी. आनंद के अनुसार चौहान ने अगर एक भी रुपया पंप में लगाया है तो वह अपने एकाउंट से ट्रांजेक्शन दिखा दें. उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. आनंद सेठ ने कहा केदार सिंह चौहान अपने पद का दुरुपयोग करके जांच प्रभावित कर सकते हैं. उन्होंने कहा अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि मामले में उनके साथ न्याय होगा.

वहीं, इस मामले में केदार सिंह चौहान की पत्नी निर्मला चौहान का कहना है कि उन्होंने उनके साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने बताया अनिल को उन्होंने बड़ा भाई माना था, हालांकि उन्होंने बताया इस पेट्रोल पंप में उनका कोई पैसा नहीं लगा है. सारा पैसा कंपनी की तरफ से लगा है. उन्होंने कहा हमने जो मुकदमा दर्ज कराया है उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. अगर हम कसूरवार हैं तो हमें इसकी सजा मिलनी चाहिए. अगर वह दोषी हैं तो उनको सजा मिलनी चाहिए.

रुड़की: एक पेट्रोल पंप व्यवसायी ने सिविल लाइन कोतवाली में तैनात एसएसआई पर उत्पीड़न (Petrol pump owner made serious allegations ) करने का आरोप लगाया है. साथ ही एसएसआई पर पद का दुरुपयोग करते हुए झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की बात भी पेट्रोल पंप व्यवसायी ने कही है. पेट्रोल पंप व्यवसायी का आरोप है कि भविष्य में गंभीर मुकदमे दर्ज करवाने की चेतावनी भी एसएसआई ने दी है. वहीं, इन सब आरोपों को एसएसआई की पत्नी ने निराधार बताया. मामला सारा पेट्रोल पंप के मालिकाना हक(Controversy over ownership of petrol pump) को लेकर हैं. जिस पर ये दोनों पक्ष आमने सामने हैं.

पेट्रोल पंप कारोबारी आनंद सेठ (Petrol pump businessman Anand Seth) ने कहा वह साल 2010 से पंप के कारोबार में लगे हुए हैं. साल 2014 में पंप कंपनी द्वारा एक विज्ञापन दिया गया था. जिसमें मंगलौर-लंढौरा रोड पर एक पंप अनुसूचित जाति की महिला के नाम पर आवंटित करने की बात कही. आनंद के अनुसार विज्ञापन देखकर उस समय सिविल लाइन कोतवाली में तैनात दरोगा केदार सिंह चौहान ने उनसे संपर्क किया. उनके द्वारा कहा गया कि वह यह पंप अपनी पत्नी के नाम लगवा सकते हैं, लेकिन उनके पास पैसा नहीं हैं. आनंद सेठ के अनुसार उन्होंने पैसों का इंतजाम करने की बात कही. केदार सिंह चौहान की पत्नी के नाम से पंप लेने की सहमती बनी.

पढे़ं- मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना का शुभारंभ, खेल पालिसी में शामिल होगा मलखम्ब

जिसके बाद साल 2014 नवंबर में पंप के लिए अप्लाई किया. 2015 में पंप निर्मला चौहान के नाम से एलॉट हुआ. इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद साल 2016 में पंप शुरू हुआ. इस पंप में 10 प्रतिशत की पार्टनरशिप केदार सिंह चौहान की पत्नी के नाम हुई. जिसमें स्पष्ट लिखा है कि वह कोई पैसा खर्च नही करेंगे. किसी नुकसान में उनका कोई लेनादेना नहीं होगा. सिर्फ लाभ में वह साझेदार होंगे. इसी के साथ ही अन्य छह साझेदार इस पंप में शामिल हुए.

आनंद ने बताया निर्मला चौहान के नाम से बैंक खाते खोले गए. सभी कागजातों में उनके साइन हुए. बैंक की लिमिट भी उनके साइन पर ही हुई. उन्होंने बताया पंप का संचालन सही चल रहा था, लेकिन साल 2019 में अन्य पार्टनरों ने समय देने में असमर्थता जताई और अपनी पार्टनरशिप वापस लेने की बात कही. सभी की सहमति के बाद आनंद सेठ ने पंप के सभी शेयर ले लिए. आनंद सेठ के अनुसार वह समय से निर्मला चौहान के हिस्से का पैसा उनके पास तक पहुंचाता रहा. कई बार शेरपुर निवासी सोनू सैनी को पैसे दिए गए.

उन्होंने कहा 15 जून 2022 को केदार सिंह चौहान की नियुक्ति सिविल लाइन कोतवाली में हुई. उसके बाद उन्होंने कई बार उन्हें कोतवाली बुलाया और पंप छोड़ने के लिए कहा. आनंद सेठ के अनुसार जब उन्होंने पंप में लगाई गई लागत मांगी तो चौहान ने कहा कि वह केवल ड्राफ्ट के पैसे देंगे. आनंद की माने तो चौहान ने पंप न छोड़ने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. 20 अगस्त को मंगलौर कोतवाली में एक झूठी एफआईआर भी दर्ज करवा दी.

पढे़ं- UKSSSC VPDO Paper Leak केस में 28वीं गिरफ्तारी, लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस का पूर्व कर्मी गिरफ्तार

आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद चौहान ने पंप के ताले तोड़ दिए. वहीं इस संबंध में आनंद के अधिवक्ता जब चौहान से वार्ता के लिए गए तो एससी, एसटी की धराओं में मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी दी. आनंद के अनुसार चौहान ने अगर एक भी रुपया पंप में लगाया है तो वह अपने एकाउंट से ट्रांजेक्शन दिखा दें. उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. आनंद सेठ ने कहा केदार सिंह चौहान अपने पद का दुरुपयोग करके जांच प्रभावित कर सकते हैं. उन्होंने कहा अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि मामले में उनके साथ न्याय होगा.

वहीं, इस मामले में केदार सिंह चौहान की पत्नी निर्मला चौहान का कहना है कि उन्होंने उनके साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने बताया अनिल को उन्होंने बड़ा भाई माना था, हालांकि उन्होंने बताया इस पेट्रोल पंप में उनका कोई पैसा नहीं लगा है. सारा पैसा कंपनी की तरफ से लगा है. उन्होंने कहा हमने जो मुकदमा दर्ज कराया है उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. अगर हम कसूरवार हैं तो हमें इसकी सजा मिलनी चाहिए. अगर वह दोषी हैं तो उनको सजा मिलनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.