ETV Bharat / state

Roorkee Crime: मासूम के गले पर चाकू से किए गए कई वार, आरोपी ने पिता के झगड़े का बदला बच्चे से लिया - रुड़की क्राइम न्यूज

रुड़की में शनिवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब 10 साल के बच्चे पर सिरफिरे व्यक्ति ने चाकू से कई वार किए. बताया जा रहा है कि आरोपी का दो दिन पहले बच्चे के पिता से झगड़ा हुआ था, उसी का बदला लेने के लिए उसने बच्चे की गले पर चाकू से कई वार किए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 9:27 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 9:40 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में 10 साल के मासूम बच्चे के गले पर चाकू से जानलेवा वार किया गया. घायल बच्चे को गंभीर हालत में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) रेफर कर दिया.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर चुंगी निवासी शाहनवाज पुत्र कल्लू का चाऊमीन की रेडी लगाने वाले सचिन से दो दिनों पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उस समय तो मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को शांत करा दिया था, लेकिन शनिवार 25 फरवरी को शाहनवाज का 10 साल के बेटा अब्दुर्रहमान अपने साथी बच्चों के साथ रामपुर चुंगी के पास ग्राउंड में खेल रहा था.
पढ़ें- Amardeep Murder Case: मृतक की मां ने हरिद्वार पुलिस पर उठाए गंभीर सवाल, कहा- छोटे बेटे और उनकी जान को भी खतरा

उसी समय सचिन वहां पर पहुंचा और शाहनवाज के बेटे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. परिजन खून से लथपथ हालत में अब्दुर्रहमान को हॉस्पिटल लेकर गए है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सचिन को हिरासत में लिया.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है. आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है, मामले में तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में 10 साल के मासूम बच्चे के गले पर चाकू से जानलेवा वार किया गया. घायल बच्चे को गंभीर हालत में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) रेफर कर दिया.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर चुंगी निवासी शाहनवाज पुत्र कल्लू का चाऊमीन की रेडी लगाने वाले सचिन से दो दिनों पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उस समय तो मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को शांत करा दिया था, लेकिन शनिवार 25 फरवरी को शाहनवाज का 10 साल के बेटा अब्दुर्रहमान अपने साथी बच्चों के साथ रामपुर चुंगी के पास ग्राउंड में खेल रहा था.
पढ़ें- Amardeep Murder Case: मृतक की मां ने हरिद्वार पुलिस पर उठाए गंभीर सवाल, कहा- छोटे बेटे और उनकी जान को भी खतरा

उसी समय सचिन वहां पर पहुंचा और शाहनवाज के बेटे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. परिजन खून से लथपथ हालत में अब्दुर्रहमान को हॉस्पिटल लेकर गए है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सचिन को हिरासत में लिया.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है. आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है, मामले में तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 25, 2023, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.