लक्सर: लक्सर में ट्रेनों के स्टॉपेज व बाईपास से गुजरने वाली ट्रेनों को लक्सर प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए हरिद्वार सांसद, व्यापार मंडल अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ता वह नगर के वरिष्ठ लोग रेल मंत्री से मिले. रेल मंत्री ने मांग पर आश्वासन देते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
बता दें कि व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, हरिद्वार सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी एवं लक्सर भाजपा के सभी वरिष्ठजन के साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री हरिद्वार, सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले. लक्सर की रेल समस्याओं से रेल मंत्री को अवगत कराया. बाईपास से गुजरने वाली सुबह शाम वाली ट्रेनों को लक्सर से होकर गुजारने की मांग की.
ये भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें! कुमाऊं से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, पढ़ें पूरी खबर
जिन ट्रेनों में लोग सुबह शाम चलते समय में उतरने चढ़ने पर मजबूर हैं और साथ साथ जो ट्रेन पहले लक्सर से होकर गुजरती थी अब बाईपास से जा रही है उनके पुनः लक्सर से संचालन की मांग की गई. इसके साथ ही नैनी एक्सप्रेस के लक्सर जंक्शन पर स्टॉपेज के लिए मांग के साथ ही सहारनपुर लखनऊ पैसेंजर जो कई सालों से बन्द पड़ी है, उसके बंद होने से हजारों लोगों के रोजगार पर असर पड़ा है. उसे चलाने की पुरजोर मांग की. जिन ट्रेनों का लक्सर में स्टॉपेज नहीं है उनके लिए स्टॉपेज की मांग की. वहीं इस बाबत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लक्सर में गाड़ियों के स्टॉपेज का संज्ञान लेते हुए कहा कि शीघ्र ही मांगें अमल में लाई जाएंगी.