हरिद्वार: जिला प्रशासन की टीम उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करवाने में नाकाम रही है. हाईकोर्ट के आदेश पर हरिद्वार में भूमि की पैमाइश करने पहुंची प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
लोगों का आक्रोश बढ़ने पर प्रशासन की टीम बिना पैमाइश किए ही वहां से वापस लौट आई. दरअसल, हरिद्वार के बैरागी कैंप में सिंचाई विभाग की भूमि पर कई अवैध निर्माण हो रखा है. हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने इन निर्माणों को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी.
पढ़ें- आपदा को 'अवसर' बनाने वाले कारोबारियों होगा मुकदमा, पर्यटकों को 'लूटने' वालों पर सरकार सख्त
याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन से इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी. आज जब प्रशासन की टीम बैरागी कैंप में भूमि की पैमाइश करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. लोगों के बढ़ते विरोध को देखते प्रशासन की टीम बिना कुछ कार्रवाई के ही वापस लौट आई. हरिद्वार तहसीलदार ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर बैरागी कैम्प में भूमि की पैमाइश होनी है. बहुत जल्द ही तय समय पर इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को सौंप दी जाएगी.