लक्सरः नगर के बालावाली तिराहे पर स्थित एक प्रतिमा को खंडित करने के बाद गुर्जर समुदाय में काफी रोष है. इसी कड़ी में आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही पुतला दहन कर रोष जताया. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रही.
बता दें कि, बीते 13 अगस्त की रात को लक्सर के बालावाली तिराहे पर स्थित सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया था. घटना से नाराज गुर्जर समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया था. जिस पर प्रशासन ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन करीब डेढ़ महीने बीतने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है.
ये भी पढे़ंः पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, पड़ोसी युवक ही निकला महिला का खूनी
गुर्जर सम्राट मिहिर भोज संघ बीते 2 दिनों से क्रमिक अनशन कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को संगठन के कार्यकर्ताओं और गुर्जर सम्राट के लोगों ने शहर में जुलूस निकाला. जिला पंचायत सदस्य चौधरी कीरत सिंह ने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद है. पुलिस ने घटना के बाद तीन-चार दिनों में आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है.