रुड़कीः दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित सैकड़ों साल पुराने रविदास मंदिर को धवस्त करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में दलित समाज के लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा.
गौर हो कि, बीते दिनों केंद्र सरकार के निर्देश पर तुगलकाबाद स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास का मंदिर तोड़ा गया था. जिसे लेकर देशभर में केंद्र सरकार का विरोध देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि उनके समाज को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में केंद्र सरकार की अधूरी नीति को चलने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः आधुनिकता चकाचौंध में डूबा शहर, पुराने लम्हों को याद कर रहे लोग
दलित समाज के नेता राजपाल सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार समाज के लोगों को दबाने का काम कर रही है. वे सभी मंदिर तोड़े जाने का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में मंदिर दोबारा उसी स्थान पर स्थापित होना चाहिए. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वो उग्र आंदोलन करेंगे. वही, जॉइंट मजिस्ट्रेट निकिता खंडेलवाल का कहना है उन्हें एक ज्ञापन मिला है. जिसे जल्द केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.