ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी पर खेली गई दूध की होली, योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल ने खींचा सभी का ध्यान - हरिद्वार के हरकी पैड़ी

Multan Jot Mahotsav Haridwar आज हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां मुल्तान समाज के लोगों ने हरकी पैड़ी दूध की होली खेली. खास बात रही कि जोत महोत्सव में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल भी शामिल हुए. जिसने सबका ध्यान खींचा.

Multan Jyot Mahotsav
श्री मुल्तान जोत महोत्सव
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 6:58 PM IST

हरकी पैड़ी पर खेली गई दूध की होली

हरिद्वारः विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर आज एक अलग ही नजारा देखने को मिला. मुल्तान जोत के लिए आए श्रद्धालुओं ने प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर दूध की होली खेली. साथ ही लोगों को मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने का संदेश दिया. इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल ने लोगों का ध्यान खींचा.

दरअसल, श्री मुल्तान जोत महोत्सव के तहत देश के अलग-अलग राज्यों से आए मुल्तान समाज के लोगों ने पवित्र हरकी पैड़ी को मुल्तानी रंग में रंग दिया. इस दौरान उन्होंने हरकी पैड़ी के पवित्र ब्रह्मकुंड में गंगाजल के साथ दूध की होली खेली. जिसे देख देशभर से गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु अचंभित हो गए. खास बात रही कि इस जोत महोत्सव में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल भी शामिल हुए. जो काफी चर्चाओं में रहे.
ये भी पढ़ेंः नागराजा और हुण देवता ने खेली दूध-दही की होली, अवतरित होकर श्रद्धालुओं को दिया आशीर्वाद

वहीं, आयोजक महेंद्र नागपाल का कहना है कि इस पवित्र जोत महोत्सव को 113 साल पूरे हो गए हैं. लाला रूपचंद पाकिस्तान के मुल्तान शहर से पैदल इस जोत को लेकर आए थे. जिससे विश्व में एकता और शांति बनी रहे. उन्होंने कहा कि अब ये महोत्सव एक त्योहार का रूप में ले चुका है. जिसमें दिन में दूध की होली और रात को दीपावली मनाई जाती है.

बता दें कि साल 1911 में लाला रूपचंद पाकिस्तान के मुल्तान से पैदल ही हरिद्वार पहुंचे थे. उन्होंने ही इस महोत्सव की शुरुआत की थी. भले ही देश-विदेश के अलग-अलग जगहों से आकर लोग हरिद्वार में इकट्ठा होते हों, लेकिन आज भी लोग पहले की तरह ही लाला रूपचंद को याद कर जोत महोत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं.

ये भी पढ़ेंः मखमली बुग्यालों के बीच दूध-मक्खन से खेली गई होली, धूमधाम से मनाया गया बटर फेस्टिवल

लाला रूपचंद की इस पहल को आज परंपरा का रूप देने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं. जो भाईचारे और आपसी सौहार्द की मिसाल लाला रूपचंद ने कायम की थी, उसे बरकरार रखने का प्रयास किया जा रहा है. मुल्तान जोत महोत्सव के दौरान मां गंगा सतरंगी नजर आती हैं. भक्त गंगा की पूजा-अर्चना कर स्वच्छ रखने की प्रण लेते हैं.

हरकी पैड़ी पर खेली गई दूध की होली

हरिद्वारः विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर आज एक अलग ही नजारा देखने को मिला. मुल्तान जोत के लिए आए श्रद्धालुओं ने प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर दूध की होली खेली. साथ ही लोगों को मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने का संदेश दिया. इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल ने लोगों का ध्यान खींचा.

दरअसल, श्री मुल्तान जोत महोत्सव के तहत देश के अलग-अलग राज्यों से आए मुल्तान समाज के लोगों ने पवित्र हरकी पैड़ी को मुल्तानी रंग में रंग दिया. इस दौरान उन्होंने हरकी पैड़ी के पवित्र ब्रह्मकुंड में गंगाजल के साथ दूध की होली खेली. जिसे देख देशभर से गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु अचंभित हो गए. खास बात रही कि इस जोत महोत्सव में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल भी शामिल हुए. जो काफी चर्चाओं में रहे.
ये भी पढ़ेंः नागराजा और हुण देवता ने खेली दूध-दही की होली, अवतरित होकर श्रद्धालुओं को दिया आशीर्वाद

वहीं, आयोजक महेंद्र नागपाल का कहना है कि इस पवित्र जोत महोत्सव को 113 साल पूरे हो गए हैं. लाला रूपचंद पाकिस्तान के मुल्तान शहर से पैदल इस जोत को लेकर आए थे. जिससे विश्व में एकता और शांति बनी रहे. उन्होंने कहा कि अब ये महोत्सव एक त्योहार का रूप में ले चुका है. जिसमें दिन में दूध की होली और रात को दीपावली मनाई जाती है.

बता दें कि साल 1911 में लाला रूपचंद पाकिस्तान के मुल्तान से पैदल ही हरिद्वार पहुंचे थे. उन्होंने ही इस महोत्सव की शुरुआत की थी. भले ही देश-विदेश के अलग-अलग जगहों से आकर लोग हरिद्वार में इकट्ठा होते हों, लेकिन आज भी लोग पहले की तरह ही लाला रूपचंद को याद कर जोत महोत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं.

ये भी पढ़ेंः मखमली बुग्यालों के बीच दूध-मक्खन से खेली गई होली, धूमधाम से मनाया गया बटर फेस्टिवल

लाला रूपचंद की इस पहल को आज परंपरा का रूप देने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं. जो भाईचारे और आपसी सौहार्द की मिसाल लाला रूपचंद ने कायम की थी, उसे बरकरार रखने का प्रयास किया जा रहा है. मुल्तान जोत महोत्सव के दौरान मां गंगा सतरंगी नजर आती हैं. भक्त गंगा की पूजा-अर्चना कर स्वच्छ रखने की प्रण लेते हैं.

Last Updated : Aug 20, 2023, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.