ETV Bharat / state

अनलॉक-01 में सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग, कोरोना को दे रहे दावत - उत्तराखंड न्यूज

जिस तरह से लोग बेखौफ होकर घर से बाहर निकल रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि लोगों को अब कोरोना का कोई खौफ नहीं रहा.

रुड़की
रुड़की
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 2:13 PM IST

रुड़की: अनलॉक-01 में छूट मिलते ही लोग सारी गाइड लाइन भूल गए हैं. कोरोना वायरस से बचने का सबसे कारगार तरीका सार्वजनिक स्थलों पर कम जाना और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है. लेकिन कई लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा रुड़की में देखने के मिला है. यहां गर्मी से निजात पाने के लिए बच्चे रजवाहे में डुबकी लगाकर कोरोना को दावत दे रहे हैं.

अनलॉक-01 में सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग

कोरोना महामारी का अभी तक अंत नहीं हुआ है. भारत में इस बीमारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया गया. लेकिन जब सरकारों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल होने लगी, तो अनलॉक-01 की घोषणा की गई. इसके साथ ही सवा दो महीने से घर में कैद लोगों को मानो आजादी मिल गई. लोग गर्मी के बचने के लिए नदी के किनारे पहुंचकर मौज-मस्ती करने लगे. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं.

अब लोगों को कोरोना का डर नहीं रहा !

रुड़की में गंगनहर से निकलने वाले रजवाहे में रोज गांव के लोग नहाने के लिए आ रहे हैं. इस दौरान वे न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही कोरोना की रोकथाम के लिए जारी की गई अन्य गाइड लाइनों का पालन कर रहे हैं. जिस तरह से लोग बेखौफ होकर रजवाहे में नहा रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि इनमें अब कोरोना का कोई खौफ नहीं रहा.

क्या कहते हैं अधिकारी

जब इस बारे में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि ये मामला मीडिया के जरिए उनके संज्ञान में आया है. कोतवाली पुलिस को मौके पर भेजा गया है. जो भी लोग मौके पर मिलेंगे उनके खिलाफ कानून कार्रवाई होगी.

रुड़की: अनलॉक-01 में छूट मिलते ही लोग सारी गाइड लाइन भूल गए हैं. कोरोना वायरस से बचने का सबसे कारगार तरीका सार्वजनिक स्थलों पर कम जाना और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है. लेकिन कई लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा रुड़की में देखने के मिला है. यहां गर्मी से निजात पाने के लिए बच्चे रजवाहे में डुबकी लगाकर कोरोना को दावत दे रहे हैं.

अनलॉक-01 में सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग

कोरोना महामारी का अभी तक अंत नहीं हुआ है. भारत में इस बीमारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया गया. लेकिन जब सरकारों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल होने लगी, तो अनलॉक-01 की घोषणा की गई. इसके साथ ही सवा दो महीने से घर में कैद लोगों को मानो आजादी मिल गई. लोग गर्मी के बचने के लिए नदी के किनारे पहुंचकर मौज-मस्ती करने लगे. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं.

अब लोगों को कोरोना का डर नहीं रहा !

रुड़की में गंगनहर से निकलने वाले रजवाहे में रोज गांव के लोग नहाने के लिए आ रहे हैं. इस दौरान वे न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही कोरोना की रोकथाम के लिए जारी की गई अन्य गाइड लाइनों का पालन कर रहे हैं. जिस तरह से लोग बेखौफ होकर रजवाहे में नहा रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि इनमें अब कोरोना का कोई खौफ नहीं रहा.

क्या कहते हैं अधिकारी

जब इस बारे में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि ये मामला मीडिया के जरिए उनके संज्ञान में आया है. कोतवाली पुलिस को मौके पर भेजा गया है. जो भी लोग मौके पर मिलेंगे उनके खिलाफ कानून कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.