ETV Bharat / state

सड़क पर घूम रहे राजस्थान के विक्षिप्त व्यक्ति की लोगों ने की मदद - राजस्थान का युवक लक्सर में

लक्सर की गलियों-बाजारों में घूम रहे एक विक्षिप्त व्यक्ति की लोगों ने मदद की.

laksar
laksar
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 2:24 PM IST

लक्सर: शहर में एक विक्षिप्त व्यक्ति को गलियों-बाजारों में घूमते देखा गया. उसने बहुत सारे कपड़े पहने हुए थे. उसकी उंगलियों में लोहे के छल्ले गड़े हुए थे. इस कारण उसकी उंगलियां गलने लगी थीं. ये देख नगरवासियों ने उसके हाथों की उंगलियों में फंसे छल्लों को काटकर निकाला और नहलाकर बाल कटवाकर, सेविंग आदि कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया. विक्षिप्त युवक का नाम उमाशंकर है जो भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले से लक्सर में बहुत सारे कपड़े पहने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को गलियों-बाजारों में भटकते देखा गया. लोगों ने जब उससे बात करना चाही तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. उसकी उंगलियों में लोहे के छल्ले गड़े हुए थे. जिसके कारण उसकी उंगलियां गलने लगी थीं. ये देखकर लोगों ने उसकी उंगलियों में फंसे छल्ले काटकर निकाले. उसके कपड़े बदले. उसकी दाढ़ी और बाल काटे गए. पहले ही दिन से उस व्यक्ति का इलाज शुरू कराया गया. अब युवक की मानसिक स्थिति में काफी सुधार आने लगा है.

पढ़ें: सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों में बिक रही एक्सपायरी दाल, हरकत में आया विभाग

लोगों ने जब विक्षिप्त व्यक्ति से बात की तो उसने अपना नाम उमाशंकर निवासी भरतपुर राजस्थान बताया.

लक्सर: शहर में एक विक्षिप्त व्यक्ति को गलियों-बाजारों में घूमते देखा गया. उसने बहुत सारे कपड़े पहने हुए थे. उसकी उंगलियों में लोहे के छल्ले गड़े हुए थे. इस कारण उसकी उंगलियां गलने लगी थीं. ये देख नगरवासियों ने उसके हाथों की उंगलियों में फंसे छल्लों को काटकर निकाला और नहलाकर बाल कटवाकर, सेविंग आदि कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया. विक्षिप्त युवक का नाम उमाशंकर है जो भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले से लक्सर में बहुत सारे कपड़े पहने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को गलियों-बाजारों में भटकते देखा गया. लोगों ने जब उससे बात करना चाही तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. उसकी उंगलियों में लोहे के छल्ले गड़े हुए थे. जिसके कारण उसकी उंगलियां गलने लगी थीं. ये देखकर लोगों ने उसकी उंगलियों में फंसे छल्ले काटकर निकाले. उसके कपड़े बदले. उसकी दाढ़ी और बाल काटे गए. पहले ही दिन से उस व्यक्ति का इलाज शुरू कराया गया. अब युवक की मानसिक स्थिति में काफी सुधार आने लगा है.

पढ़ें: सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों में बिक रही एक्सपायरी दाल, हरकत में आया विभाग

लोगों ने जब विक्षिप्त व्यक्ति से बात की तो उसने अपना नाम उमाशंकर निवासी भरतपुर राजस्थान बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.