हरिद्वारः राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के बाद पूरे देश में उसके हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की जा रही है. रविवार को हरिद्वार में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों और साधु-संतों द्वारा हत्या के खिलाफ सामूहिक रूप से शांति मार्च निकालकर गंगा घाट पर दीपदान किया गया. इस मौके पर शांति मार्च के आयोजकों ने कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. शांति मार्च ने कन्हैया लाल के लिए नारे भी लगाए गए.
शांति मार्च के आयोजक डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि कुछ लोग देश का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मौके पर बाबा हठयोगी ने मांग करते हुए कहा कि कन्हैयालाल की हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.
ये भी पढ़ेंः संपत्ति विवाद में व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या
देहरादून में बनाई गई मानव श्रृंखलाः उदयपुर की घटना के खिलाफ आक्रोश देहरादून में भी देखने को मिला है. देहरादून में स्थानीय लोगों ने जघन्य घटना को अंजाम देने वालों को फांसी देने की मांग की है. देहरादून के सहस्त्रधारा रोड क्षेत्र के स्थानीय लोग, हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल से जुड़े कार्यक्रता ने मानव श्रृंखला बनाकर इस घटना की निंदा की है. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी दी जाए. लोगों का कहना है कि भारत गंगा जमुनी तहजीब का देश है, जो लोग माहौल बिगाड़ने और इस तरह के जघन्य घटना को अंजाम देने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ पूरा देश एकजुट होगा.