लक्सर: तहसील क्षेत्र के मथाना गांव के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 24 करोड़ रुपए की लागत से सोलानी नदी पर बनाया गया पुल शोपीस बनकर खड़ा है. ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सोलानी नदी को पार करने के लिए मजबूर हैं. 27 फरवरी 2021 को पुल का निर्माण शुरू किया गया, पुल तो बनाकर तैयार कर दिया गया. लेकिन पुल को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग नहीं बनाए गया. आज भी पुल से जोड़ने के लिए मार्ग नहीं बन पाया है.
जिसकी ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिस कारण समस्या जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि वो कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन समाधान नहीं निकल पाया है. उन्हें सोलानी नदी में जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है. शिकायतकर्ता अश्विनी चौधरी ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत लक्सर उपजिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक कर दी है. लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं मामले में लक्सर उपजिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल ने कहा कि गोवर्धनपुर में लगाए गए बहुउद्देशीय शिविर में पुल के संपर्क मार्ग को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है.
पढ़ें-देवप्रयाग में बुजुर्ग महिला को 3 किमी की चढ़ाई ले जाते समय छलका ग्रामीणों का दर्द
जिसे लेकर संबंधित विभाग से बात की गई है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्दी ही पुल के संपर्क मार्ग बना दिए जाएंगे. वहीं ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी. बता दें कि लोगों को आए दिन रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए आवाजाही करनी पड़ती है. लेकिन पुल को जोड़ने वाले मार्ग ना बनने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.