रुड़की: हरिद्वार के रुड़की के मूलदासपुर माजरा गांव के खेतों में गुलदार की धमक से लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि कुछ ग्रामीणों ने गुलदार को देखकर भगाने के लिए उसके पीछे ट्रैक्टर दौड़ाया, जिसके बाद गुलदार भागकर खेतों में छिप गया. वहीं एक ग्रामीण ने गुलदार का वीडियो बना लिया.
ये भी पढ़ेंः श्मशान घाट के गेट पर मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि रुड़की तहसील की कलियर विधानसभा के मूलदासपुर गांव में पिछले कुछ दिनों से एक गुलदार दिखाई दे रहा है. गुलदार दिखने के बाद गांव में दहशत का माहौल है. आलम ये है कि ग्रामीण अपने खेतों में भी जाने से कतरा रहे हैं. वहीं कुछ दिन पहले ही वन विभाग की टीम ने पास के ही धनोरी क्षेत्र से एक गुलदार को पकड़ा था. लेकिन अब एक और गुलदार क्षेत्र में दिखाई देने से लोग खौफजदा हैं. वन विभाग गुलदार को जल्द पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने जा रहा है.