हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जानवर लगातार रिहायशी इलाकों में दिखने से लोग खौफजदा हैं. ताजा तस्वीर मंगलवार देर रात रानीपुर क्षेत्र के बीएचईएल के भेल अस्पताल के पास देखने को मिली. जहां एक गुलदार चहलकदमी करते दिखाई दिया. जिसका वीडियो लोगों ने कैमरे से बना लिया. अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि गुलदार कुत्तों को निवाला बनाने भेल अस्पताल में घुसा था. लेकिन उससे पहले ही गुलदार को देख कुत्ते भाग गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गौर हो कि क्षेत्र में गुलदार की धमक से अस्पताल स्टाफ सहित मरीजों के तीमारदार खौफ में हैं.आनन-फानन में भेल अस्पताल कर्मियों द्वारा वन विभाग को सूचना दी. अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि गुलदार कुत्तों को निवाला बनाने भेल अस्पताल में घुसा था. लेकिन उससे पहले ही गुलदार को देख कुत्ते भाग गए. बता दें कि हरिद्वार का अधिकतम क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है. साथ ही आए दिन जंगली जानवरों की रिहायसी इलाकों में चहकदमी देखने को मिलती है.
पढ़ें-पौड़ी में बंदरों के लिए लगाया था पिंजरा फंस गया गुलदार, देखें वीडियो
लेकिन वन विभाग जंगली जानवरों को आबादी वाले क्षेत्र में आने से रोकने में असफल नजर आता है.वहीं करीब एक महीने पहले भी हरिद्वार के बीएचईएल हॉस्पिटल के पास सुबह-सुबह गुलदार को स्थानीय निवासियों द्वारा देखा गया था. गुलदार का वीडियो किसी स्थानीय निवासी द्वारा बनाया गया था. इसके बावजूद भी वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. गुलदार का इस तरह से लगातार रिहायशी इलाकों में दिखना वन विभाग की नाकामी को दर्शाता है. वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है.