रुड़की: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग आक्रोशित भी हो रहे हैं. वायरल वीडियो रुड़की की इस्लामनगर कॉलोनी का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में लोग एक जनाजा लेकर जा रहे हैं, लेकिन जिस सड़क से लोग जनाजा लेकर गुजर रहे हैं, उस सड़क पर नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है. वायरल वीडियो को देखकर लोग नगर निगम अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जो जनप्रतिनिधियों की पोल खोलती हुई दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो रुड़की के नगर निगम क्षेत्र के इस्लामनगर कॉलोनी की है. जब इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम इस्लाम नगर कॉलोनी पहुंचे तो वाकई वहां पर बहुत बुरा हाल देखने को मिला. ईटीवी की टीम को देख कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने नगर निगम, क्षेत्रीय विधायक और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
शिकायतों का नहीं हो रहा समाधान, गंदगी की बीच जी रहे लोगः कॉलोनीवासी शकील अहमद ने बताया कि मामले की शिकायत जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी से कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इसके अलावा इस्लाम नगर, भारत नगर के लोगों का आरोप है कि पानी निकासी न होने के कारण वो काफी परेशान (water logging problem in Roorkee) हैं. गंदगी की वजह से कई तरह की बीमारियां भी फैल रही है.
क्या बोले नगर आयुक्तः वहीं, मामले में रुड़की नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल (Roorkee Municipal Commissioner Vijay Nath Shukla) का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है. निगम क्षेत्र के कई जगह काफी गहराई में हैं, उन स्थानों पर पानी की निकासी नहीं हो पाती. हालांकि, समय-समय पर इन स्थानों से पंपिंग सेट और टैंकर के माध्यम से पानी को निकाला जाता है. उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए प्रस्ताव बनाए गए हैं, जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा.