ETV Bharat / state

Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा पर भड़के स्वामी आनंद स्वरूप, सत्यापन अभियान पर भी उठाए सवाल - सीएम पुष्कर सिंह धामी

शांभवी धाम के पीठाधीश्वर और काली सेना के संस्थापक आनंद स्वरूप ने हल्द्वानी में बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हुए पथराव ( Haldwani Violence) को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से आने वाले रोहिंग्या मुसलमान देश में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से उपद्रवियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : May 3, 2022, 10:22 AM IST

हरिद्वार: हल्द्वानी स्थित शिव मंदिर से हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं की एक अन्य समुदाय के लोगों ने शनिवार रात पिटाई कर दी थी, जिसके बाद से हिंदूवादी संगठन और संत समाज में आक्रोश है. शांभवी धाम के पीठाधीश्वर और काली सेना के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप (Peethadheeshwar Swami Anand Swarup) ने हल्द्वानी में हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके साथ ही संतों ने चारधाम यात्रा को लेकर चलाए जा रहे सत्यापन अभियान पर सवाल खड़े किए हैं.

पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप ने सत्यापन अभियान की सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से खुद मॉनिटरिंग करने की मांग है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाली चारधाम यात्रा में काली सेना द्वारा सत्यापन अभियान चलाया जाएगा और ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा, जो चारधाम में जाकर अशांति फैला सकते हैं और फिर उन्हें पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

हल्द्वानी हिंसा पर स्वामी आनंद स्वरूप का बयान

स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि उन्हें इस बात का पहले से अंदेशा था. उन्होंने इन सब के लिए बांग्लादेश से आने वाले रोहिंग्या मुसलमानों के समुदाय को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी है कि चारधाम यात्रा के दौरान काली सेना द्वारा किये जाने वाले वेरिफिकेशन में अगर वे पकड़े गए, तो उनकी दवा भी करेंगे और उन्हें ठीक भी करेंगे. उसके बाद पुलिस को सौंपा जाएगा.
पढ़ें- हनुमान चालीसा पढ़ने गए बजरंगियों पर मुस्लिमों ने किया पथराव, 10 गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने किया महापंचायत

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से आने वाले रोहिंग्या मुसलमान देश में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं. बांग्लादेश से आकर भारत को अस्थिर करने का कुचक्र रच रहे हैं, मगर यह अब सफल होने वाला नहीं है. जिस प्रकार से हिंदूवादी संगठनों के हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर हमला हुआ, उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम धामी से मांग की है कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की तरफ से रोजाना एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया जाए कि हर दिन कितने रोहिंग्या पकड़े जा रहे हैं.

हरिद्वार: हल्द्वानी स्थित शिव मंदिर से हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं की एक अन्य समुदाय के लोगों ने शनिवार रात पिटाई कर दी थी, जिसके बाद से हिंदूवादी संगठन और संत समाज में आक्रोश है. शांभवी धाम के पीठाधीश्वर और काली सेना के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप (Peethadheeshwar Swami Anand Swarup) ने हल्द्वानी में हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके साथ ही संतों ने चारधाम यात्रा को लेकर चलाए जा रहे सत्यापन अभियान पर सवाल खड़े किए हैं.

पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप ने सत्यापन अभियान की सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से खुद मॉनिटरिंग करने की मांग है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाली चारधाम यात्रा में काली सेना द्वारा सत्यापन अभियान चलाया जाएगा और ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा, जो चारधाम में जाकर अशांति फैला सकते हैं और फिर उन्हें पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

हल्द्वानी हिंसा पर स्वामी आनंद स्वरूप का बयान

स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि उन्हें इस बात का पहले से अंदेशा था. उन्होंने इन सब के लिए बांग्लादेश से आने वाले रोहिंग्या मुसलमानों के समुदाय को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी है कि चारधाम यात्रा के दौरान काली सेना द्वारा किये जाने वाले वेरिफिकेशन में अगर वे पकड़े गए, तो उनकी दवा भी करेंगे और उन्हें ठीक भी करेंगे. उसके बाद पुलिस को सौंपा जाएगा.
पढ़ें- हनुमान चालीसा पढ़ने गए बजरंगियों पर मुस्लिमों ने किया पथराव, 10 गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने किया महापंचायत

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से आने वाले रोहिंग्या मुसलमान देश में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं. बांग्लादेश से आकर भारत को अस्थिर करने का कुचक्र रच रहे हैं, मगर यह अब सफल होने वाला नहीं है. जिस प्रकार से हिंदूवादी संगठनों के हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर हमला हुआ, उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम धामी से मांग की है कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की तरफ से रोजाना एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया जाए कि हर दिन कितने रोहिंग्या पकड़े जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.