ETV Bharat / state

कोरोना: पतंजलि योगपीठ जिला प्रशासन की मदद के लिए आया आगे - जिला प्रशासन हरिद्वार

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना रोकथाम के लिए कई समाजसेवी संस्थाओं से आगे आकर मदद करने की अपील की गई है. वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए पतंजलि योगपीठ भी संक्रमित मरीजों को कोरोनिल किट दे रहा है.

haridwar
haridwar
author img

By

Published : May 16, 2021, 12:14 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इस महामारी को रोकने के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के आग्रह पर पतंजलि योगपीठ भी कोरोना के खिलाफ जंग में जिला प्रशासन की मदद करेगा. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दिव्य स्वासरी कोरोनिल किट मुहैया कराने जा रहा है. इसकी शुरूआत भी हो गई है. पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने जिला प्रशासन को 2,000 कोरोनिल किट सौंप दी हैं.

पतंजलि योगपीठ जिला प्रशासन की मदद के लिए आया आगे.

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पूरे देश में कोरोना को समाप्त करने के लिए पतंजलि योगपीठ अग्रणी भूमिका निभा रहा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी उनकी चर्चा होती रहती है. उन्हीं के आग्रह पर पतंजलि योगपीठ में हरिद्वार जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना के मरीजों के लिए 2,000 कोरोनिल किट सौंपी गई हैं. उनको विश्वास है कि योग और आयुर्वेद के माध्यम से पूरा देश जल्द ही कोरोना पर विजय हासिल करेगा.

पढ़ें: एंबुलेंस संचालक अब नहीं वसूल सकेंगे मन माना किराया, जिला प्रशासन ने निर्धारित की दरें

हरिद्वार जिले में लगातार जिस तरह से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. उसको देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा सभी सामाजिक संगठनों से आगे आकर कार्य करने की अपील की जा रही है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों को अब सरकारी किट के साथ कोरोनिल किट भी दी जाएगी. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री, जिलाधिकारी सी रविशंकर के साथ ही प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि भी मौजूद रहे.

हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इस महामारी को रोकने के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के आग्रह पर पतंजलि योगपीठ भी कोरोना के खिलाफ जंग में जिला प्रशासन की मदद करेगा. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दिव्य स्वासरी कोरोनिल किट मुहैया कराने जा रहा है. इसकी शुरूआत भी हो गई है. पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने जिला प्रशासन को 2,000 कोरोनिल किट सौंप दी हैं.

पतंजलि योगपीठ जिला प्रशासन की मदद के लिए आया आगे.

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पूरे देश में कोरोना को समाप्त करने के लिए पतंजलि योगपीठ अग्रणी भूमिका निभा रहा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी उनकी चर्चा होती रहती है. उन्हीं के आग्रह पर पतंजलि योगपीठ में हरिद्वार जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना के मरीजों के लिए 2,000 कोरोनिल किट सौंपी गई हैं. उनको विश्वास है कि योग और आयुर्वेद के माध्यम से पूरा देश जल्द ही कोरोना पर विजय हासिल करेगा.

पढ़ें: एंबुलेंस संचालक अब नहीं वसूल सकेंगे मन माना किराया, जिला प्रशासन ने निर्धारित की दरें

हरिद्वार जिले में लगातार जिस तरह से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. उसको देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा सभी सामाजिक संगठनों से आगे आकर कार्य करने की अपील की जा रही है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों को अब सरकारी किट के साथ कोरोनिल किट भी दी जाएगी. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री, जिलाधिकारी सी रविशंकर के साथ ही प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.