हरिद्वारः किसानों को फसलों के उचित दाम दिलाने के लिए पतंजलि योगपीठ जल्द ही अन्नदाता एप लेकर आएगा. योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि किसान देश की नींव हैं. इसलिए पतंजलि अन्नदाता एप के जरिए किसानों को फसलों का उचित दाम देने की कोशिश करेगा. इस एप के जरिए उपभोक्ता भी स्वास्थ्यवर्धक अनाज और सब्जी खरीद सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस एप पर काम किया जा रहा है, जल्द ही ये एप अपने स्वरुप में आएगी.
पढ़ेंः स्वामी शिवानंद ने फोन से जाना साध्वी पद्मावती का हाल, अस्पताल में भी अनशन जारी रखने को कहा
दरअसल, आज मौका था पतंजलि योगपीठ में गुजरात कोल्ड स्टोरज एसोशियशन के 50 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का. इस मौके पर एसोसिएशन के करीब 150 सदस्यों ने आयोजन में भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित सामग्री का उचित भण्डारण किया जाना नितान्त आवश्यक है. इससे उत्पादित सामग्री को हानि से बचाया जा सकता है.
पढ़ेंः सनातन धर्म की रक्षा के लिए नरसिंहानन्द सरस्वती ने खून से लिखा पत्र, कही ये बात
उन्होंने कहा कि इस दिशा में कोल्ड स्टोरज का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. किसानों की जरुरतों को देखते हुए देश में आज करीब 80 हजार कोल्ड स्टोरज की आवश्यकता है. इसलिए पतंजलि किसानों के उत्पाद का एकत्रीकरण, विपणन एवं उपभोक्ता तक पहुंच बनाने के लिए अन्नदाता एप का निर्माण करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस एप से किसानों द्वारा किए गए उत्पाद का एकीकरण किया जाएगा और फसलों को सीधा उपभोक्ता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. इससे किसानों को काफी लाभ होगा.