ETV Bharat / state

नारसन बॉर्डर पर कड़ी चौकसी, यात्रियों को दिखानी है नेगेटिव रिपोर्ट - corona news

प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ मेले के मद्देनजर नारसन बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

passengers
passengers
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Apr 7, 2021, 7:47 AM IST

रुड़की: उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ मेले के मद्देनजर नारसन बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. आलाधिकारियों के निरीक्षण के बाद कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट देखी जा रही है.

यात्रियों को दिखानी है नेगेटिव रिपोर्ट.

बता दें कि, बीते सोमवार को नारसन बॉर्डर का निरीक्षण महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत व मेला एसएसपी जन्मेयजय खंडूरी ने किया था. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी सिपाहियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए थे. साथ ही बाहरी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन और कोविड रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही प्रवेश की अनुमति देने की बात कही गई थी.

पढ़ें: एक हजार नागा संन्यासी को किया गया दीक्षित, कहलाएंगे बर्फानी संन्यासी

वहीं, आलाधिकारियों के निरीक्षण के बाद उत्तराखंड में आने वाले यात्रियों की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट देखकर ही प्रवेश दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से उत्तराखंड में आने वाली रोडवेज की बसों और कारों को भी वापस भेजा जा रहा है. वहीं यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिन यात्रियों के पास कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है उन्हें राज्य की सीमा पर बसों से उतार दिया जा रहा है. जिसके बाद यात्री अन्य किसी साधन या पैदल ही अपने घरों को वापस जा रहे हैं.

रुड़की: उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ मेले के मद्देनजर नारसन बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. आलाधिकारियों के निरीक्षण के बाद कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट देखी जा रही है.

यात्रियों को दिखानी है नेगेटिव रिपोर्ट.

बता दें कि, बीते सोमवार को नारसन बॉर्डर का निरीक्षण महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत व मेला एसएसपी जन्मेयजय खंडूरी ने किया था. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी सिपाहियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए थे. साथ ही बाहरी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन और कोविड रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही प्रवेश की अनुमति देने की बात कही गई थी.

पढ़ें: एक हजार नागा संन्यासी को किया गया दीक्षित, कहलाएंगे बर्फानी संन्यासी

वहीं, आलाधिकारियों के निरीक्षण के बाद उत्तराखंड में आने वाले यात्रियों की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट देखकर ही प्रवेश दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से उत्तराखंड में आने वाली रोडवेज की बसों और कारों को भी वापस भेजा जा रहा है. वहीं यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिन यात्रियों के पास कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है उन्हें राज्य की सीमा पर बसों से उतार दिया जा रहा है. जिसके बाद यात्री अन्य किसी साधन या पैदल ही अपने घरों को वापस जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 7, 2021, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.