हरिद्वार: अंतिम सोमवती अमावस्या स्नान के लिए हरिद्वार पूरी तरह से पैक हो चुका है. हालात यह है कि शहर की तमाम सड़कों पर जाम लगा हुआ है. चिलचिलाती धूप में बड़ी संख्या हरिद्वार पहुंचने वाले पर्यटक जाम के झाम से जूझने को मजबूर हैं. हरिद्वार में लगने वाले जाम ने ट्रैफिक व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी है. यहां स्नान को लेकर किये गये सारे इंतजाम फेल नजर आ रहे हैं. जिसका खामियाजा पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
उत्तराखंड में यात्रा सीजन शुरू होते ही हरिद्वार के ट्रैफिक व्यवस्था फेल हो गई है. रही सही कसर आज होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान के स्नान ने पूरी कर दी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. हर तरफ सड़कों पर वाहन फंसे हुए नजर आये. चिलचिलाती धूप में लोग पर्यटक जाम से जूझते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने भी छूटते हुए नजर आए.
पढ़ें- Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- केदारनाथ में गंदगी फैला रहे कुछ लोग, तीर्थ सेवा का बताया महत्व
बता दें कि सोमवार को सोमवती अमावस्या स्नान का स्नान है. जिसको लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश दिल्ली से भारी संख्या मेंं श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं. जिसके कारण हरिद्वार की सारी पार्किंग फुल हो चुकी है. श्रद्धालुओं का आना अभी भी जारी है. बाहर से आ रहे यात्री जाम के कारण काफी परेशान हैं.
यात्रियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था का कोई भी प्लान हरिद्वार में लागू नहीं किया गया है. हर जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. हर की पौड़ी तक जाने में ही कम से कम 2 घंटे लग रहे हैं.