रुड़की: धर्मनगरी के रुड़की में शनिवार को मायावती ने बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान रैली में सपा और बसपा दोनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, लेकिन रैली खत्म होते ही बसपा कार्यकर्ताओं में होर्डिंग उतारने की होड़ मच गई.
दरअसल, एनएच-58 के पास हुई रैली में मायावती, भीम राव अंबेडकर, ज्योतिबा फूले, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के बड़े-बड़े होर्डिंग लगे थे. शनिवार को रैली के बाद जैसे ही मायावती मंच से नीचे उतरीं, वैसे ही बसपा कार्यकर्ता होर्डिंग्स के पास पहुंच गए. इस दौरान बसपा कार्यकर्ता अपने नेताओं जैसे मायावती, बाबा साहेब और ज्योतिबा के होर्डिंग्स उतार कर घर ले जाने लगे.
यह भी पढ़ें: भाजपा की रैली में मौसम में डाला खलल, नहीं पहुंच पाए हरक सिंह रावत
वहीं सपा नेताओं के पोस्टर वैसे के वैसे ही खड़े रहे. इस दौरान होर्डिंग उतारने की ऐसी होड़ मची की बसपा कार्यकर्ताओं में तू तू- मैं मैं शुरू हो गई. गनीमत रही कि कार्यकर्ता आपस में उलझे नहीं वरना पार्टी की किरकिरी हो सकती थी.
मायावती के खिलाफ फूटा हिंदू संगठनों का गुस्सा
वहीं दूसरी ओर बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा खुद की मूर्ति की तुलना श्रीराम से करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. जिसको लेकर आज हिंदू सगंठन के कार्यकर्ताओं ने मायावती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
इस दौरान लक्सर कोतवाली में मायावती के खिलाफ तहरीर दी गई और जमकर नारेबाजी हुई. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बसपा सुप्रीमो द्वारा हिंदुओं के आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम राम से खुद की तुलना सामाजिक रूप से अनुचित है. इससे हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है.