ETV Bharat / state

पिरान कलियर में पार्किंग के नाम पर जमकर लूट, ठेकेदार पर होगा धोखाधड़ी का मुकदमा - पार्किंग शुल्क में लूट

पिरान कलियर में पार्किंग चार्ज 50, 100 और 200 रुपए तक लिए जा रहे हैं. जबकि, नियमावली में शुल्क 30 रुपए प्रति वाहन दर्शाया गया है. वहीं, मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ठेकेदार के ठेके को निरस्त कर कार्रवाई करने की बात कही है.

piran kaliyar Parking
पिरान कलियर पार्किंग
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 9:54 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 10:05 PM IST

रुड़कीः प्रसिद्ध पिरान कलियर में दूर-दूर से लोग बड़ी आस्था के साथ जियारत के लिए पहुंचे हैं, लेकिन यहां पर जायरीनों की पार्किंग के नाम पर जमकर जेब काटी जा रही है. इतना ही नहीं 30 रुपए की जगह 50 से 200 रुपए तक लिए जा रहे हैं. जिससे जायरीन को अपने वाहनों की पार्किंग करना महंगा साबित हो रहा है.

दरअसल, सिंचाई विभाग की जमीन पर बने पार्क को वाहनों की पार्किंग बना दिया गया है. दरगाह प्रशासन की ओर से इस पार्किंग का ठेका एक ठेकेदार को दे दिया गया. जिसकी नियमावली में 30 रुपए प्रति वाहन शुल्क लेना दर्शाया गया था, लेकिन आरोप है कि ठेकेदार की ओर से 50, 100 और 200 रुपए की रसीदे छपवाकर जयरीनों को लूटने का काम किया जा रहा है.

पिरान कलियर में पार्किंग के नाम पर जमकर लूट.

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर में पार्किंग की सुविधा न होने से जाम के झाम से लोग परेशान

वहीं, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जल्द ही उक्त ठेकेदार का ठेका निरस्त कराया जाएगा और उस पर धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. क्योंकि, इस तरह की लूट खसोट भी अपराध की श्रेणी में आता है.

रुड़कीः प्रसिद्ध पिरान कलियर में दूर-दूर से लोग बड़ी आस्था के साथ जियारत के लिए पहुंचे हैं, लेकिन यहां पर जायरीनों की पार्किंग के नाम पर जमकर जेब काटी जा रही है. इतना ही नहीं 30 रुपए की जगह 50 से 200 रुपए तक लिए जा रहे हैं. जिससे जायरीन को अपने वाहनों की पार्किंग करना महंगा साबित हो रहा है.

दरअसल, सिंचाई विभाग की जमीन पर बने पार्क को वाहनों की पार्किंग बना दिया गया है. दरगाह प्रशासन की ओर से इस पार्किंग का ठेका एक ठेकेदार को दे दिया गया. जिसकी नियमावली में 30 रुपए प्रति वाहन शुल्क लेना दर्शाया गया था, लेकिन आरोप है कि ठेकेदार की ओर से 50, 100 और 200 रुपए की रसीदे छपवाकर जयरीनों को लूटने का काम किया जा रहा है.

पिरान कलियर में पार्किंग के नाम पर जमकर लूट.

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर में पार्किंग की सुविधा न होने से जाम के झाम से लोग परेशान

वहीं, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जल्द ही उक्त ठेकेदार का ठेका निरस्त कराया जाएगा और उस पर धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. क्योंकि, इस तरह की लूट खसोट भी अपराध की श्रेणी में आता है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.