रुड़की: पनियाला गांव में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है. वहीं ग्रामीणों को क्वारंटाइन किया गया है. गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाला हुआ है. पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है.
हरिद्वार जिले में कोरोना वायरस का पहला मरीज रुड़की के पनियाला गांव में ही मिला है. पीड़ित 11 मार्च को राजस्थान के अलवर जिले में जमात में गया था. 31 मार्च को वहीं से वापस लौटा था. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को उसके आने की सूचना दी थी.
इसके मरीज को रुड़की सिविल अस्पताल के आईशोलेशन वार्ड में रखा गया था और सैंपल हल्द्वानी लैब भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद 11 हजार की आबादी वाले इस पूरे गांव को क्वॉरेंटाइन किया गया है. गांव के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. पुलिस गांव में गश्त कर रही है. किसी को भी घर से बाहर नहीं आने दिया जा रहा है.