रुड़की: हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क स्थित गंगनहर में पड़े एक बैग के नीचे बमनुमा वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ, बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. इस दौरान टीम ने आसपास के क्षेत्र को भी खंगाला, हालांकि, अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. लेकिन, अधिकारियों द्वारा चेकिंग अभियान चलने की बात जरूर कही गई है.
जानकारी के मुताबिक, कांवड़ यात्रा के चलते रुड़की की गंगनहर में कम पानी छोड़ा गया है. इसी कारण गंगनहर किनारे नीचे तक बनी सीढ़ियां दिखाई दे रही है. साथ ही गंगनहर में पड़ा कूड़ा भी नजर आ रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार को गंगनहर की सीढ़ियों पर एक बैग पड़ा हुआ था. बैग पर एक युवक की नजर पड़ी तो युवक ने बैग को उठाने की कोशिश की. लेकिन बैग के नीचे युवक को बमनुमा जैसी वस्तु दिखाई दी. इसके बाद युवक घबरा गया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंः सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ा मालन नदी पर बना पुल, ऋतु खंडूड़ी ने पहले ही कर दी थी 'भविष्यवाणी'
सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस जवानों ने अपने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. वहीं, अधिकारियों के निर्देश पर हरिद्वार से बम स्क्वायड, एटीएस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त वस्तु को अपने कब्जे में लिया और आसपास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. वहीं सुरक्षा के लिहाज से टीम ने रुड़की रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डा पर भी चेकिंग अभियान चलाया. जबकि सोलानी पार्क के पास एटीएस की टीम कई घंटों तक मौजूद रही. हालांकि, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली है. सुरक्षा के लिहाज से टीम की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया था.