हरिद्वार: पंचपुरी जाट महासभा ने दशहरा के मौके पर कृषि बिल की होली जलाई और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही हाथरस में जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज के आरोपी अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग उठाई. मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में जाट महासभा ने भगत सिंह चौक पर धरना प्रदर्शन किया.
इस मौके पर जाट महासभा अध्यक्ष चौधरी देवपाल राठी ने कहा कि उन्होंने किसान विरोधी बिल की प्रतियां जलाकर बिल को वापस लिए जाने की मांग की है. साथ ही हाथरस में जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मी और अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: नगर निगम की बड़ी उपलब्धि, इस साल डेंगू का अभी तक कोई मामला नहीं
इसके साथ ही उन्होंने ने चेतावनी दी कि अगर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पंचपुरी जाट महासभा उग्र आंदोलन करने पर विवश होगा, जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी.