मसूरी: 200 साल पुराने मेथोडिस्ट चर्च में क्रिश्चन समुदाय के लोगों ने पाम संडे धूमधाम से मनाया. इस मौके पर मेथोडिस्ट चर्च से एक जुलूस निकाला गया, जिसमें मसीही समुदाय के बच्चे और बड़ों ने हाथों में खजूर की डालियां लिए शामिल हुए. जुलूस के दौरान प्रभु यीशु मसीह के गीत गाए गए और होशन्ना के नारे लगाए. आज ही के दिन प्रभु यीशु मसीह के यरूशलम आगमन की याद में धूमधाम से पाम संडे मनाया जाता है.
मेथोडिस्ट चर्च के पादरी विवेक साइमन की अगुवाई में सुबह जुलूस निकाला गया. पादरी हॉली क्रॉस लेकर आगे-आगे निकले और उनके पीछे मसीही समुदाय के लोग चल रहे थे. इन लोगों ने हाथ में खजूर के पेड़ की डालियां थीं. इस दौरान प्रभु यीशु की शान में गीत गाए गए. पादरी विवेक साइमन ने बताया कि आज से 2017 साल पहले प्रभु यीशु के लिए भीड़ ने होशन्ना के नारे लगाए थे. उसी दिन की याद में पाम संडे मनाया गया.
ये भी पढ़ें: रामनवमी के मौके पर CM धामी ने किया कन्या पूजन, बोले- आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं भगवान राम के आदर्श
उन्होंने कहा कि Holy Week का आगाज पाम संडे के साथ मसीहियों के लिए पवित्र सप्ताह का आगाज हो गया है. अगले रविवार को ईस्टर मनाया जाएगा. प्रभु यीशु के जीवित हो उठने की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है. इससे पहले चर्चा में इस पूरे सप्ताह अलग-अलग दिनों में कई तरह के आयोजन होंगे.