हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में राष्ट्रीय राष्ट्रीय गंगा उत्सव के शुभ अवसर बुधवार को गंगा सफाई अभियान और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हरिद्वार धाम कोठी स्थित शिव घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
सबसे अच्छी पेडिंग बनाने वाले तीन बच्चों को नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया. गंगा महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर आयुक्त जय भारत सिंह और वन विभाग की टीम ने गंगा सफाई अभियान भी चलाया.
पढ़ें-पर्यटक की गंगा के बीच हुक्का पीने की फोटो हुई वायरल, लोगों में नाराजगी
मुख्य नगर आयुक्त हरिद्वार जय भारत सिंह ने गंगा महोत्सव के अवसर पर लोगों और श्रद्धालुओं से गंगा में प्लास्टिक और पुराने कपड़े न डालने की अपील की. साथ ही स्वच्छता अभियान में आगे सहयोग करने को कहा. उन्होंने कहा कि लोगों के अथक प्रयासों से ही गंगा की धारा को निर्मल किया जा सकता है.