श्रीनगर: उत्तराखंड मास्टर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 में पौड़ी गढ़वाल के कोट ब्लॉक बिलकेदार निवासी पदम सिंह ने 45-50 आयु वर्ग की तीन स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते हैं. 26 व 27 मार्च को भल्ला कॉलेज स्पोर्ट्स स्टेडियम हरिद्वार में उत्तराखंड मास्टर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न हुई. वहीं, इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जिलों से 35 वर्ष से अधिक आयु के लगभग ढाई सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था.
बता दें कि पदम सिंह मूल रूप से टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के मठुड़ गांव के रहने वाले हैं. पांच साल पहले ही वह सेना से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए तथा वर्तमान में बीएसएनएल श्रीनगर में कार्यरत हैं. उत्तराखंड मास्टर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में पदम सिंह ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपने क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया.
पढ़ें- विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पहुंची कोटद्वार, बोलीं- उत्तराखंड का विकास सर्वोपरि
वहीं, पहले ही स्पर्धा में चोटिल हो जाने के बावजूद पदम सिंह ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होनें 400, 800 व 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि हौसले अगर बुलंद हो तो बाधाएं स्वयं ही किनारा कर लेती हैं. पदम सिंह ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेकर अपने प्रदेश व देश का नाम ऊंचा करना है. उनकी इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों व बीएसएनएल कर्मियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.