ETV Bharat / state

विधायक प्रदीप बत्रा की विधायक निधि से लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

प्रदेश में दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण के बीच जान बचाने की मुहिम पर काम किया जा रहा है. रुड़की के नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपनी विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय किया है. जिसका सर्वे हो चुका है.

Oxygen plant will be installed from MLA fund
विधायक निधि से लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : May 10, 2021, 1:38 PM IST

Updated : May 17, 2021, 1:22 PM IST

रुड़की: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण के बीच अब जान बचाने की मुहिम पर काम किया जा रहा है. लोगों को मेडिकल सुविधा से वंचित ना होना पड़े इसके लिए जनप्रतिनिधि आगे आए है, और अपनी विधायक निधि से स्वास्थ्य सुविधा में योगदान दे रहे हैं. वर्तमान हालात में ऑक्सीजन को लेकर खूब अफरा-तफरी मची हुई है. ऑक्सीजन ना मिलने के कारण संक्रमित मरीज मौत की आगोश में समा रहे हैं. ऐसे में रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपनी निधि से क्षेत्र में एक मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया है. इसका सर्वे भी कराया जा चुका है. इससे पूर्व विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की सिंचाई विभाग की एक बिल्डिंग को कोविड केयर सेंटर भी बनाया था.

विधायक प्रदीप बत्रा की विधायक निधि से लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

आपको बता दें कि रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा सिंचाई विभाग में 150 बेड का एक कोविड सेंटर बनाने के बाद अब क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू की है. प्रदीप बत्रा ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने का मकसद सिर्फ जनता की सेवा करना है, ताकि इस कोरोना जैसी महामारी में लोगों की जान बचाई जा सके. उन्होंने बताया ऑक्सीजन प्लांट का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा ताकि लोगों को ऑक्सीजन के लिए दर-दर ना भटकना पड़े. विधायक प्रदीप बत्रा के मुताबिक ऑक्सीजन प्लांट का सर्वे भी करवाया गया है.

पढ़ें: हल्द्वानी में बनेगा 200 बेड का मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, मिली वित्तीय स्वीकृति

ग़ौरतलब है कि कोरोना काल के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी विधायकों को 1 करोड़ तक कि निधि खर्च करने की अनुमति दी थी. जिसके बाद विधायक अपने अपने क्षेत्रों में विधायक निधि से कार्य करा रहे हैं. प्रदीप बत्रा ने बताया ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद लोग उनके कैम्प कार्यालय से ऑक्सीजन सिलेंडर को ले सकते हैं. इसमें लोगों के समय की भी बचत होगी और इस कोरोना संक्रमण में अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकेगी.

रुड़की: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण के बीच अब जान बचाने की मुहिम पर काम किया जा रहा है. लोगों को मेडिकल सुविधा से वंचित ना होना पड़े इसके लिए जनप्रतिनिधि आगे आए है, और अपनी विधायक निधि से स्वास्थ्य सुविधा में योगदान दे रहे हैं. वर्तमान हालात में ऑक्सीजन को लेकर खूब अफरा-तफरी मची हुई है. ऑक्सीजन ना मिलने के कारण संक्रमित मरीज मौत की आगोश में समा रहे हैं. ऐसे में रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपनी निधि से क्षेत्र में एक मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया है. इसका सर्वे भी कराया जा चुका है. इससे पूर्व विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की सिंचाई विभाग की एक बिल्डिंग को कोविड केयर सेंटर भी बनाया था.

विधायक प्रदीप बत्रा की विधायक निधि से लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

आपको बता दें कि रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा सिंचाई विभाग में 150 बेड का एक कोविड सेंटर बनाने के बाद अब क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू की है. प्रदीप बत्रा ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने का मकसद सिर्फ जनता की सेवा करना है, ताकि इस कोरोना जैसी महामारी में लोगों की जान बचाई जा सके. उन्होंने बताया ऑक्सीजन प्लांट का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा ताकि लोगों को ऑक्सीजन के लिए दर-दर ना भटकना पड़े. विधायक प्रदीप बत्रा के मुताबिक ऑक्सीजन प्लांट का सर्वे भी करवाया गया है.

पढ़ें: हल्द्वानी में बनेगा 200 बेड का मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, मिली वित्तीय स्वीकृति

ग़ौरतलब है कि कोरोना काल के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी विधायकों को 1 करोड़ तक कि निधि खर्च करने की अनुमति दी थी. जिसके बाद विधायक अपने अपने क्षेत्रों में विधायक निधि से कार्य करा रहे हैं. प्रदीप बत्रा ने बताया ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद लोग उनके कैम्प कार्यालय से ऑक्सीजन सिलेंडर को ले सकते हैं. इसमें लोगों के समय की भी बचत होगी और इस कोरोना संक्रमण में अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकेगी.

Last Updated : May 17, 2021, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.