लक्सर: नगर की सड़कों में फर्राटा भरते ओवरलोडेड वाहन लोगों की मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं. जिनकी वजह से क्षेत्र के अधिकतर मार्गों पर हर समय जाम लगा रहता है. वहीं, इन वाहनों से आए-दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. अभी तक कई लोग इन ओवरलोडेड वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार इस समस्या से प्रशासन को अवगत कराया. लेकिन इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
बता दें कि लक्सर क्षेत्र में उप खनिज से भरे ओवरलोडेड वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. बीते दिनों सिमली मोहल्ले में ओवरलोडेड खनन वाहन ने 12 वर्षीय मासूम को कुचल दिया था. जिसमें बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों ने काफी हंगामा किया था. जबकि, बालावाली तिराहे पर सड़क पार करते हुए 55 वर्षीय व्यक्ति की भी एक ओवरलोडेड वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई थी.
वहीं, कैवंडिस टायर फैक्ट्री के पास एक ट्रक चालक ने मोटर साइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी. इस घटना में 1 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और पति-पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए. जबकि, बीते सप्ताह पिपली गांव के पास ओवरलोडेड वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़े: एम्स में बहाली की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ी युवतियां, मान मनौव्वल में जुटा प्रशासन
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर घटना के बाद पुलिस केस तो दर्ज करती है. लेकिन पुलिस और प्रशासन इन मामलों में कोई बड़ी कार्रवाई करता नजर नहीं आता. कभी-कभार इन वाहनों के खिलाफ छोटी मोटी कार्रवाई की जाती है. बावजूद इसके इन घटनाओं में कोई रोक नहीं लगती और आए दिन लोग अपनी जान गंवाते रहते हैं. जबकि, इस मामले में एसडीएम सोहन सिंह सैनी का कहना है कि पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से एक टीम बनाकर ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.