हरिद्वार: एकता कपूर ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी (ALT Balaji) पर 'XXX: Uncensored 2' नाम की वेब सीरीज रिलीज की है. ये वेब सीरीज अपने एक सीन को लेकर विवादों में घिरती नजर आ रही है. हरिद्वार का साधु-संत समाज भी अब इस वेब सीरीज के विरोध में उतर गया है.
दरअसल, इस वेब सीरीज के एक सीन में एक फौजी की पत्नी को उसके पुरुष मित्र के साथ दिखाया गया है. संतों का आरोप है कि इससे भारतीय सेना की वर्दी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है. संत समाज ने इस सीन पर आपत्ति जताई है. संत समाज का कहना है कि इससे सैनिकों का अपमान होता है. संत समाज ने कहा कि इस तरह के दृश्य फिल्माकर भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
पढ़ें- पुरोला: पुलिस की हिरासत में यूक्रेनी नागरिक, पैदल जा रहा था जखोली
उन्होंने कहा कि इस तरह के सीन एकता कपूर की मानसिकता को दर्शाते हैं. इससे ये भी पता चलता है कि एकता कपूर अपना व्यवसाय चलाने के लिए किस हद तक जा सकती हैं.
पढ़ें- पौड़ी SSP गीत गाकर लोगों को कर रहे कोरोना के प्रति जागरूक
हरिद्वार के साधु-संतों का कहना है कि इस वेब सीरीज से भारतीय सैनिकों की छवि को अपमानित करने का प्रयास किया गया है, जो कि बर्दाश्त से बाहर है. समाजसेवी जेपी बडोनी का कहना है कि एकता कपूर जैसी महिला इतनी आधुनिक हो गई हैं कि अब वे समाज में इस तरह की सामग्री परोसकर पैसा कमाना चाहती हैं. ये आज नहीं तो कल समाज के लिए घातक साबित हो सकती हैं.