ETV Bharat / state

बाइक सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, एक घायल - लक्सर में युवक की गोली मारकर हत्या

इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. हालांकि, आरोपियों को धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं. हत्या का कारण दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

Laksar
घटना स्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 4:16 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ा खादर गांव में सोमवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के दो युवकों को गोली मार दी. गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन युवकों को गोली मारी गई है, वो मामा-फूफा के लड़के हैं. मृतक का नाम जैकी है और जो युवक घायल हुआ है उसका नाम दीक्षित है.

laksar
गांव में तनाव का माहौल.

दीक्षित के पिता राजेश ने बताया कि जैकी उनके घर पर ही रहता है, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. जैकी सहारनपुर जिले के जेहरा गांव का रहना वाला है. सोमवार सुबह को दीक्षित और जैकी बच्चे को दवाई दिलाने बहादरपुर खादर डॉक्टर के यहां गए हुए थे. दवाई दिलवाकर जैसे ही वे अपने गांव बसेड़ा खादर में मंदिर के पास पहुंचे, तभी पहले से वहां खड़े गांव के ही कुछ युवकों ने बाइक रुकवाकर उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी. इससे पहले जैकी और दीक्षित कुछ समझ पाते हमलावरों ने देसी तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.

बाइक सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग

पढ़ें- रुड़की में महिला अधिवक्ता को मारी गई गोली, आरोपी की तलाश में पुलिस

एक गोली सीधे जैकी की कनपटी पर लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि, मोटर साइकिल पर पीछे बैठे दीक्षित को भी हमलावरों ने दौड़ा कर उसकी पीठ पर दो गोलियां मारी. जिससे दीक्षित भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही दीक्षित के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. दीक्षित को परिजन लक्सर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पुलिस, उपाधीक्षक लक्सर और कोतवाली प्रभारी लक्सर मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. जिसको देखते हुए प्रभारी निरीक्षक हेमेंद्र सिंह नेगी ने मौके पर पीएसी बुला ली थी.

जानकारी करने पर पता चला कि मृतक के फूफा राजेश का गांव में दूसरे पक्ष के लोगों से 2018 से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिससे दोनों पक्षों में रंजिश बनी हुई थी. इसी को लेकर सोमवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया.

laksar
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.

मृतक के परिजनों के मुताबिक, हमलावर पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में कई बार शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं है. जिसका परिणाम आज उन्हें भुगतना पड़ा है.

एसपी ग्रामीण ने पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों को धरपकड़ की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, मृतक के परिजनों के द्वारा बताए गए कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि बसेड़ा खादर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों को गोली मारी गई है. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. मृतक का पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर प्राप्त होने पर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ा खादर गांव में सोमवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के दो युवकों को गोली मार दी. गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन युवकों को गोली मारी गई है, वो मामा-फूफा के लड़के हैं. मृतक का नाम जैकी है और जो युवक घायल हुआ है उसका नाम दीक्षित है.

laksar
गांव में तनाव का माहौल.

दीक्षित के पिता राजेश ने बताया कि जैकी उनके घर पर ही रहता है, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. जैकी सहारनपुर जिले के जेहरा गांव का रहना वाला है. सोमवार सुबह को दीक्षित और जैकी बच्चे को दवाई दिलाने बहादरपुर खादर डॉक्टर के यहां गए हुए थे. दवाई दिलवाकर जैसे ही वे अपने गांव बसेड़ा खादर में मंदिर के पास पहुंचे, तभी पहले से वहां खड़े गांव के ही कुछ युवकों ने बाइक रुकवाकर उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी. इससे पहले जैकी और दीक्षित कुछ समझ पाते हमलावरों ने देसी तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.

बाइक सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग

पढ़ें- रुड़की में महिला अधिवक्ता को मारी गई गोली, आरोपी की तलाश में पुलिस

एक गोली सीधे जैकी की कनपटी पर लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि, मोटर साइकिल पर पीछे बैठे दीक्षित को भी हमलावरों ने दौड़ा कर उसकी पीठ पर दो गोलियां मारी. जिससे दीक्षित भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही दीक्षित के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. दीक्षित को परिजन लक्सर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पुलिस, उपाधीक्षक लक्सर और कोतवाली प्रभारी लक्सर मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. जिसको देखते हुए प्रभारी निरीक्षक हेमेंद्र सिंह नेगी ने मौके पर पीएसी बुला ली थी.

जानकारी करने पर पता चला कि मृतक के फूफा राजेश का गांव में दूसरे पक्ष के लोगों से 2018 से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिससे दोनों पक्षों में रंजिश बनी हुई थी. इसी को लेकर सोमवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया.

laksar
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.

मृतक के परिजनों के मुताबिक, हमलावर पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में कई बार शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं है. जिसका परिणाम आज उन्हें भुगतना पड़ा है.

एसपी ग्रामीण ने पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों को धरपकड़ की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, मृतक के परिजनों के द्वारा बताए गए कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि बसेड़ा खादर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों को गोली मारी गई है. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. मृतक का पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर प्राप्त होने पर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Dec 21, 2020, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.