हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह थोड़ी सी जल्दबाजी एक जिंदगी पर भारी पड़ गई. घर से फैक्ट्री के लिए बाइक पर निकले भाई-बहन की सामने से आ रही दूसरी बाइक से भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लड़की ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं उसके भाई व दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, लड़की के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है.
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10 बजे 22 वर्षीय नेहा यादव (निवासी सीतापुर ज्वालापुर) बाइक पर अपने भाई के साथ फैक्ट्री के लिए निकली थी. अभी वो एकम्स चौक पर ही पहुंचे ही थे कि सामने से तेज गति से आती एक अन्य बाइक से उनकी बाइक टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठी नेहा उछलकर काफी दूर जा गिरी. वहीं उसका भाई और दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों को भी गंभीर चोटें आईं.
मुख्य चौराहे पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. तत्काल इसकी सूचना 108 और सिडकुल थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने तीनों घायलों को 108 की मदद से पास में स्थित मेट्रो अस्पताल पहुंचाया. मौके पर ही दम तोड़ चुकी नेहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया.
पढ़ें- Haridwar Accident: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, दोनों की दर्दनाक मौत
सड़क दुर्घटना में बेटे के घायल होने और बेटी की जान जाने की सूचना पर मृतका के परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे. थानाध्यक्ष सिडकुल राकेंद्र कठैत ने बताया कि बाइकों पर सवार तीनों युवकों को भी गंभीर चोटें आई हैं. अस्पताल में तीनों का ही उपचार दिया जा रहा है.